in

धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता, कुछ दिनों से बीमार हैं सुपरस्टार Latest Entertainment News

धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता, कुछ दिनों से बीमार हैं सुपरस्टार Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Dharmendra Health Update: धर्मेंद्र की हालत गंभीर है. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में वेंटिलेटर पर हैं. ईशा देओल ने सुबह निधन की अफवाहों का खंडन किया था. हेमा मालिनी ने भी झूठी खबरों पर नाराजगी जताई थी.

89 साल के हैं धर्मेंद्र

नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की सेहत को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर सुबह से ही उनकी तबीयत को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से जो अपडेट सामने आया है, उसने उनके चाहने वालों की चिंता को और बढ़ा दिया है. इसी बीच, धर्मेंद्र के चाहनेवाले, करीबी और फिल्म स्टार्स उनसे मिलने अस्पताल पहुंचते रहे हैं.

खबर है कि उनकी हालत नाजुक है, जिसके चलते पूरा देश उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना कर रहा है. ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से मिली जानकारी के मुताबिक, धर्मेंद्र की हालत काफी गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों की एक विशेष टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है और इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है.

कुछ दिनों से बीमार थे धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की तबीयत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इससे पहले, सनी देओल की टीम की ओर से कहा गया था कि धर्मेंद्र रिकवर कर रहे हैं और इलाज का असर हो रहा है. सोशल मीडिया पर लगातार धर्मेंद्र से जुड़ी कई तरह की खबरें सामने आने लगी थीं. उनके निधन की अफवाह भी तेजी से इंटरनेट पर फैली, जिसका उनकी बेटी ईशा देओल ने खंडन किया था.

निजता का सम्मान करने की अपील
ईशा देओल ने कहा कि धर्मेंद्र की तबीयत स्थिर है, वहीं हेमा मालिनी ने इन अफवाहों पर दुख जताया और कहा है कि ऐसी खबरें अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना हैं. हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर धर्मेंद्र के निधन की खबरों पर गुस्सा जाहिर किया. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘जो हो रहा है वो माफी के लायक नहीं है. जिम्मेदार चैनल ऐसे व्यक्ति के बारे में झूठी खबर कैसे फैला सकते हैं, जिनका इलाज चल रहा है और जो ठीक हो रहे हैं? यह बेहद अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना है. प्लीज परिवार और उनकी निजता का सम्मान करें.’

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता, कुछ दिनों से हैं बीमार

[ad_2]
धर्मेंद्र की हालत नाजुक, वेंटिलेटर सपोर्ट पर अभिनेता, कुछ दिनों से बीमार हैं सुपरस्टार

बिहार एग्जिट पोल के नतीजों में हुआ गजब! महागठबंधन में शामिल इस दल का नहीं खुला खाता Politics & News

बिहार एग्जिट पोल के नतीजों में हुआ गजब! महागठबंधन में शामिल इस दल का नहीं खुला खाता Politics & News

​Fishing troubles: On India, Sri Lanka, the Palk Bay fishing issue Politics & News

​Fishing troubles: On India, Sri Lanka, the Palk Bay fishing issue Politics & News