in

धर्मशाला में 7 दिन से लापता इजरायली टूरिस्ट मिला: ग्रामीणों ने थाथरी में देखा, हालत गंभीर, इजरायली दूतावास को रिपोर्ट तलब की – Dharamshala News Today World News

धर्मशाला में 7 दिन से लापता इजरायली टूरिस्ट मिला:  ग्रामीणों ने थाथरी में देखा, हालत गंभीर, इजरायली दूतावास को रिपोर्ट तलब की – Dharamshala News Today World News

[ad_1]

ग्रामीणों ने बचाई इजरायली टूरिस्ट सैमुअल वेंगरिनोविच की जान।

हिमाचल प्रदेश के लोकप्रिय ट्रैकिंग रूट धर्मशाला के त्रियुंड से लापता हुआ इजरायली टूरिस्ट सैमुअल वेंगरिनोविच को सात दिन बाद रविवार को थाथरी क्षेत्र में ढूंढ लिया गया है। बीते एक हफ्तों से जंगलों, पहाड़ियों और ट्रैकिंग ट्रेल्स में उसकी तलाश जारी थी।

.

30 वर्षीय सैमुअल वेंगरिनोविच, जो एक स्वतंत्र यात्री के रूप में भारत आया था, 6 जून को त्रियुंड ट्रैक पर गया था, लेकिन इसके बाद उसका किसी से संपर्क नहीं हुआ। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके मित्र एडिब्लम द्वारा मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद मामला अंतरराष्ट्रीय टूरिस्ट सुरक्षा का बन गया और पुलिस ने खोजबीन तेज कर दी।

इजरायली टूरिस्ट सैमुअल वेंगरिनोविच।

थाथरी के दुर्गम क्षेत्र में मिला शनिवार को थाथरी क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने एक कमजोर और थका हुआ व्यक्ति झाड़ियों के बीच बैठे देखा, जिसकी हालत गंभीर नजर आ रही थी। जब नजदीक जाकर देखा गया तो पता चला कि वह वही टूरिस्ट है, जिसकी गुमशुदगी की सूचना बीते दिनों मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल थी।

ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और सैमुअल को स्ट्रेचर के माध्यम से वहां से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज, कांगड़ा भेजा गया।

शारीरिक स्थिति चिंताजनक लेकिन स्थिर अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सैमुअल की हालत काफी कमजोर है, उसे भूख, निर्जलीकरण और थकावट के कारण अत्यधिक शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टरों की एक टीम लगातार उसकी देखरेख कर रही है। प्रारंभिक जांच में किसी तरह की गंभीर चोट की पुष्टि नहीं हुई है।

धर्मशाला पुलिस ने पुष्टि की है कि यह वही विदेशी नागरिक है जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट 6 जून को दर्ज हुई थी। इजरायली दूतावास को तुरंत सूचित कर दिया गया है और टूरिस्ट के परिजनों को भी सूचना भेज दी गई है।

[ad_2]
धर्मशाला में 7 दिन से लापता इजरायली टूरिस्ट मिला: ग्रामीणों ने थाथरी में देखा, हालत गंभीर, इजरायली दूतावास को रिपोर्ट तलब की – Dharamshala News

सेंसेक्स की इन 8 दिग्गज कंपनियों ने कराया निवेशकों का भारी नुकसान, यहां देखिए लिस्ट Business News & Hub

सेंसेक्स की इन 8 दिग्गज कंपनियों ने कराया निवेशकों का भारी नुकसान, यहां देखिए लिस्ट Business News & Hub

WiFi भी बन सकता है इन्फर्टिलिटी का कारण, जान लें कैसे? Health Updates

WiFi भी बन सकता है इन्फर्टिलिटी का कारण, जान लें कैसे? Health Updates