in

धर्मशाला में आज PBKS Vs DC: यहां 2023 में दिल्ली ने 15 रन से हराया; बारिश की 65% संभावना Today Sports News

धर्मशाला में आज PBKS Vs DC:  यहां 2023 में दिल्ली ने 15 रन से हराया; बारिश की 65% संभावना Today Sports News

[ad_1]

स्पोर्ट्स डेस्क2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगा। मैच ‘हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम’ में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। 2023 में इस मैदान पर दिल्ली ने पंजाब को 15 रन से हराया था।

दोनों ही टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। पंजाब ने अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 37 रन से हराया था। वहीं, दिल्ली का मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था।

दोनों ही टीमें इस वक्त प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है। श्रेयस अय्यर की टीम 11 मैचों में 7 जीत, 15 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे और अक्षर पटेल की टीम 11 मैचों में 6 जीत, 13 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।

पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने की जरूरत है। दूसरी ओर, दिल्ली को बचे हुए 3 मैच में से तीनों जीतने होंगे।

मैच डिटेल्स, 58वां मैच PBKS Vs DC तारीख- 8 मई स्टेडियम- HPCA, धर्मशाला टाइम: टॉस- 7:00 PM, मैच स्टार्ट- 7:30 PM

पंजाब एक जीत से आगे

IPL में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 17 में PBKS और DC ने 16 मैचों में जीत दर्ज की है। धर्मशाला में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच खेले गए हैं, जिसमें से दो में पंजाब किंग्स और दो में दिल्ली कैपिटल्स ने जीत दर्ज की है।

पंजाब के ओपनर्स फॉर्म में, अर्शदीप टॉप बॉलर

पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर बैट्समैन के लिए IPL का 18वां सीजन शानदार रहा है। ओपनर प्रभसिमरन सिंह टीम के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 170 के स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई है। कप्तान श्रेयस अय्यर PBKS के सेकेंड टॉप बैटर हैं। उन्होंने 4 फिफ्टी के साथ 405 रन स्कोर किए हैं। ओपनर प्रियांश आर्या 347 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है। टीम में डेथ ओवर्स हीटिंग के लिए शशांक सिंह और नेहल वधेरा जैसे बल्लेबाज हैं।

लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह पंजाब के टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 11 मैच में 16 विकेट चटकाए हैं। अर्शदीप ने 8 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल में इस IPL की एकमात्र हैट्रिक ली है। उन्होंने अब तक 11 मैच में 14 विकेट झटके हैं।

राहुल टॉप बैटर, स्टार्क भी फॉर्म में

दिल्ली से केएल राहुल शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले 10 मैच में 142.61 की स्ट्राइक रेट से 381 रन बनाए हैं। राहुल के नाम 3 फिफ्टी भी है। वहीं टीम के ओपनर अभिषेक पोरेल ने 11 मैच में 265 रन बनाए हैं।

बॉलिंग डिपार्टमेंट में मिचेल स्टार्क टीम के सबसे सफल बॉलर हैं। उन्होंने पिछले 11 मैच में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। स्टार्क के बाद चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव का नंबर आता है। उन्होंने 11 मैच 12 विकेट हासिल किए हैं।

पिच और मैच रिकॉर्ड

धर्मशाला में कुल 14 IPL मैच खेले जा चुके हैं। इनमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पीछा करने वाली टीम को 5 मैचों में सफलता मिली है। यहां टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी कर सकती है। धर्मशाला की पिच बैटिंग फ्रेंडली है।

पंजाब किंग्स ने इस मैदान पर अब तक 14 मैच खेले हैं, जिनमें उन्हें केवल 6 बार जीत मिली है जबकि 8 बार हार का सामना करना पड़ा है। इसका मतलब है कि टीम का जीत प्रतिशत करीब 42.86% रहा है। इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 241/7 रहा है, जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था।

वेदर कंडीशन

धर्मशाला का मौसम मैच से पहले चिंता का विषय बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को यहां 65% तक बारिश की संभावना है। ओवरकास्ट कंडीशन के चलते ह्यूमिडिटी 71% तक पहुंच सकती है, जबकि तापमान 16 से 20 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। हवा की गति लगभग 8 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी, जिससे पिच पर तेज गेंदबाजों को कुछ मदद मिल सकती है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-12

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहल वधेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को यानसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और विजयकुमार वैशाख।

दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), करुण नायर, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, आशुतोष शर्मा, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव और मोहित शर्मा।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
धर्मशाला में आज PBKS Vs DC: यहां 2023 में दिल्ली ने 15 रन से हराया; बारिश की 65% संभावना

Operation Sindoor: पाकिस्तान की चंडीगढ़ और पंजाब के सात शहरों पर हमले की कोशिश नाकाम Chandigarh News Updates

Operation Sindoor: पाकिस्तान की चंडीगढ़ और पंजाब के सात शहरों पर हमले की कोशिश नाकाम Chandigarh News Updates

Ambala News: एनक्वास प्रमाणता को टूटे फर्श और फुटपाथ करना होगा दुरुस्त Latest Haryana News

Ambala News: एनक्वास प्रमाणता को टूटे फर्श और फुटपाथ करना होगा दुरुस्त Latest Haryana News