[ad_1]
लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर शुक्रवार सुबह रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसको लेकर बच्चों व युवाओं में जोरदार उत्साह दिखाई दिया। इसमें भागीदारी करने क लिए अल सुबह ही युवा पहुंचने लगे थे। सैंकड़ों की संख्या में युवाओं की इस रन को सांसद नवीन जिंदल, पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने हरि झंडी देकर रवाना किया।
इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर एकता की दौड़ लगाई जा रही है। वल्लभभाई पटेल वह महान पुरुष थे, जिन्होंने देश की 560 से ज्यादा रियासतों को इकट्ठा किया था। आज देश को एक झंडे के नीचे इकट्ठा करने के लिए इस रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का मैं स्वागत करता हूं।
इस मौके पर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, जिला अध्यक्ष जितेंद्र सिंह गोल्डी, उपाध्यक्ष धूमन सिंह किरमच, चेयरमैन सुरेश सैनी, रविंद्र सांगवान, एसडीएम शाश्वत सांगवान, डीएमसी अमन कुमार, नगराधीश आशीष कुमार, रोडवेज जीएम शेर सिंह जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह, मंडल अध्यक्ष विकास शर्मा, डीपी चौधरी, मलकीत ढांडा, मोहन लाल, गौरव भट्ट, अश्वनी जैन, विनोद गर्ग, देवीदयाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
[ad_2]
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में रन फॉर यूनिटी में दिखा युवाओं में उत्साह


