in

धरतेरस पर भारतीयों ने 1 लाख करोड़ खर्चे: HDFC को Q2 में ₹18,641 करोड़ मुनाफा; टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹2.03 लाख करोड़ बढ़ी Business News & Hub

धरतेरस पर भारतीयों ने 1 लाख करोड़ खर्चे:  HDFC को Q2 में ₹18,641 करोड़ मुनाफा; टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹2.03 लाख करोड़ बढ़ी Business News & Hub

नई दिल्ली52 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल धनतेरस था, तो भारतीयों की खरीदारी सबसे बड़ी खबर रही। इस साल धनतेरस पर खरीदारी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऑल इंडिया ट्रेडर्स कॉन्फेडरेशन (CAIT) के मुताबिक धनतेरस पर भारतीयों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए।

दूसरी खबर इस बीते हफ्ते के मार्केट से जुड़ी रही। मार्केट वैल्यू के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान रिलायंस का मार्केट कैप 47,363.65 करोड़ रुपए बढ़कर ₹19.17 लाख करोड़ पर पहुंच गया।

वहीं, देश के सबसे बड़े प्राइ‌वेट बैंक HDFC ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2026) में कुल ₹91,041 करोड़ की कमाई की है। इस दौरान कंपनी को 18,641 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज की सुर्खियां, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार साप्ताहिक छुट्टी के चलते बंद रहेगा।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की खरीदारी: 60 हजार करोड़ से सोना-चांदी बिके, यह पिछले साल से 25% ज्यादा

इस साल धनतेरस पर खरीदारी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। ऑल इंडिया ट्रेडर्स कॉन्फेडरेशन (CAIT) के मुताबिक धनतेरस पर भारतीयों ने करीब 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किए।

इसमें सोने-चांदी की खरीदारी ने बड़ा रोल निभाया। CAIT ने शनिवार (18 अक्टूबर) को बताया कि सिर्फ सोने-चांदी की बिक्री 60,000 करोड़ रुपए की रही, जो पिछले साल से 25% ज्यादा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. सोना इस हफ्ते 8 हजार रुपए महंगा हुआ: चांदी का भाव भी करीब ₹5000 बढ़ा; इस साल गोल्ड ने 70% और सिल्वर ने 100% रिटर्न दिया

इस हफ्ते सोना-चांदी के दाम में काफी बढ़त देखने को मिली। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत हफ्तेभर में 8,059 रुपए (6.63%) बढ़कर 1,29,584 रुपए पर पहुंच गई। पिछले हफ्ते के आखिरी दिन (10 अक्टूबर) कीमत ₹1,21,525 पर थी।

वहीं, चांदी की कीमत में इस दौरान सोने के मुकाबले कम तेजी रही। 10 अक्टूबर को चांदी का भाव ₹1,64,500 प्रति किलोग्राम था, जो 17 अक्टूबर तक 4,730 रुपए (2.87%) बढ़कर ₹1,69,230 तक पहुंच गया। 14 अक्टूबर को चांदी ₹1,78,100 के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. HDFC बैंक का दूसरी तिमाही में मुनाफा 11% बढ़ा: ये 18,641 करोड़ रुपए रहा, टोटल कमाई ₹91,041 करोड़ रही; शेयर एक साल में 19% चढ़ा

देश के सबसे बड़े प्राइ‌वेट बैंक HDFC ने दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2026) में कुल ₹91,041 करोड़ की कमाई की है। इस कमाई में से बैंक ने 63,117 करोड़ रुपए कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, डिपॉजिट जैसे कामों में खर्च किए।

इसके बाद बैंक के पास 18,641 करोड़ रुपए मुनाफा के रूप में बचा। एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 16,821 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार यह 11% बढ़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. धनतेरस पर खरीद रहे सोना, 3 बातों का रखें ध्यान: 4 तरीकों से कर सकते हैं निवेश, अगले साल तक ₹1.60 लाख तक जाने की उम्मीद

आज, 18 अक्टूबर को धनतेरस है। इस दिन सोने में निवेश करना शुभ माना जाता है। फिलहाल, 24 कैरेट सोना ₹1.30 लाख प्रति 10 ग्राम के रेट पर बिक रहा है।

एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले धनतेरस तक ये ₹1.60 लाख प्रति 10 ग्राम तक चढ़ सकता है। इस साल अब तक सोने ने 60% से ज्यादा रिटर्न दिया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. इंडिगो ने 30 नए A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया: रोल्स-रॉयस की इंजन से लैस वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट लंबी दूरी के लिए बेहतर

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन ने एयरबस को 30 और A350-900 विमानों का ऑर्डर दिया है। नए ऑर्डर के साथ ही कंपनी की कुल वाइड-बॉडी विमानों की ऑर्डर संख्या बढ़कर 60 हो गई है। इंडिगो का एयरबस को यह ऑर्डर नया नहीं है।

कंपनी ने 70 एयरबस A350-900 एयरक्राफ्ट्स के लिए परचेज राइट्स किए थे, उसी में से 30 को ऑर्डर्स में बदला गया है। इंडिगो ने पहली बार 30 एयरबस A3500900 जहाजों के लिए अप्रैल 2024 में ऑर्डर प्लेस किया था, यह कंपनी की वाइड-बॉडी सेगमेंट में पहली एंट्री थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

6. टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹2.03 लाख करोड़ बढ़ी: रिलायंस टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹47,363 करोड़ बढ़ी; LIC और TCS का मार्केट कैप गिरा

मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 7 की वैल्यू बीते हफ्ते के कारोबार में 2.03 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई। इस दौरान देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की वैल्यू सबसे ज्यादा बढ़ी है।

रिलायंस का मार्केट कैप 47,363.65 करोड़ रुपए बढ़कर ₹19.17 लाख करोड़ पर पहुंच गया। वहीं भारती एयरटेल की वैल्यू ₹41,254 करोड़ बढ़कर ₹11.47 लाख करोड़ पहुंच गई।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल बाजार बंद था, तो शुक्रवार के शेयर मार्केट और सोना-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और घरेलू गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/business/news/business-brief-october-19-136208490.html

धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की खरीदारी:  ₹60 हजार करोड़ का सोना-चांदी बिका, पिछले साल से 25% ज्यादा; मारुति ने सबसे ज्यादा कारें बेचीं Business News & Hub

धनतेरस पर 1 लाख करोड़ की खरीदारी: ₹60 हजार करोड़ का सोना-चांदी बिका, पिछले साल से 25% ज्यादा; मारुति ने सबसे ज्यादा कारें बेचीं Business News & Hub

Karnal News: लाडो लक्ष्मी योजना के लिए एप पर पंजीकरण जरूरी Latest Haryana News

Karnal News: लाडो लक्ष्मी योजना के लिए एप पर पंजीकरण जरूरी Latest Haryana News