in

धमाके को तैयार फैमिली एंटरटेनर, ‘टॉमची’ लगाएगा मनोरंजन का तड़का, ट्रेलर ने मचाई धूम Latest Entertainment News

धमाके को तैयार फैमिली एंटरटेनर, ‘टॉमची’ लगाएगा मनोरंजन का तड़का, ट्रेलर ने मचाई धूम Latest Entertainment News

[ad_1]

Image Source : INSTAGRAM
कब रिलीज हो रही है टॉमची?

2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘चिल्लर पार्टी’ और 2007 में रिलीज हुई ‘तारे जमीन पर’ ऐसी फिल्में हैं, जिन्हें दर्शक बिना झिझक किसी के भी साथ बैठकर देख सकते हैं। लेकिन, आज-कल के समय में ऐसी कम ही फिल्में बनती हैं, जिन्हें घरवालों के साथ बैठकर देखा जाए। अगर आप भी किसी ऐसी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपका इंतजार जल्दी ही खत्म होने वाला है, क्योंकि सिनेमाघरों में जल्दी ही एक फैमिली एंटरटेनर दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म को आप बिना किसी झिझक के घरवालों के साथ बैठकर देख सकेंगे। हम बात कर रहे हैं ‘टॉमची’ की, जो इसी महीने दर्शकों के बीच दस्तक देगी।

ट्रेलर ने मचाई धूम

हाल ही में इस फैमिली एंटरटेनर का ट्रेलर जारी किया गया, जिसे दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। टॉमची के ट्रेलर में कुछ बच्चों, उनके पेट डॉग और दोस्ती की खूबसूरत कहानी देखने को मिलती है। इससे पहले 2011 में रिलीज हुई चिल्लर पार्टी में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था।

क्या है टॉमची की कहानी?

राजेश गुप्ता के निर्देशन में बनी ‘टॉमची’ का ट्रेलर देखकर जाहिर होता है कि फिल्म की कहानी छह बच्चों के इर्द-गूर्द घूमती है। इनकी जिंदगी तब एक नया मोड़ लेती है जब उनकी मुलाकात एक प्यारे कुत्ते टॉमची से होती है। यह दोस्ती उन्हें हंसी, चुनौतियों और जिंदगी के सबकों से भरी एक थ्रिलिंग जर्नी पर ले जाती है। फिल्म में मनोज जोशी, यशपाल शर्मा, रति अग्निहोत्री, महेश ठाकुर और अन्य प्रमुख कलाकार नजर आएंगे।

इस दिनो हो रही रिलीज

ये फैमिली एंटरटेनर जल्दी ही दर्शकों के बीच दस्तक देगी। फिल्म भारत में 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बच्चों के लेकर अब सिनेमाजगत में काफी कम फिल्में बनती हैं। इससे पहले कई साल पहले चिल्लर पार्टी रिलीज हुई थी और उससे पहले तारे जमीन पर आई थी और इन फिल्मों को बच्चों के बीच खूब पसंद किया गया था। ऐसे में इस फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर के बाद मूवी से लोगों की काफी उम्मीदें हैं।

Latest Bollywood News



[ad_2]
धमाके को तैयार फैमिली एंटरटेनर, ‘टॉमची’ लगाएगा मनोरंजन का तड़का, ट्रेलर ने मचाई धूम

15 नए डिवाइस की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटा Apple, लिस्ट में iPhone 17 भी है शामिल Today Tech News

15 नए डिवाइस की लॉन्चिंग की तैयारी में जुटा Apple, लिस्ट में iPhone 17 भी है शामिल Today Tech News

Russia declares state of emergency at port after Ukrainian drone attack on Novorossiysk Today World News

Russia declares state of emergency at port after Ukrainian drone attack on Novorossiysk Today World News