धनास में सर्वे का विरोध, सीएचबी बोला- आज भी जारी रहेगा


ख़बर सुनें

चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने रविवार को धनास के स्मॉल फ्लैट्स में सर्वे कराया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। पार्षद रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा भेदभाव की राजनीति कर रही है। वह निगम चुनाव में जहां-जहां से हारी है, वहां लोगों को परेशान करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।
रविवार को सीएचबी की टीमों ने सर्वे के तहत एक-एक घर में जाकर उनमें रहने वाले लोगों की जानकारी ली। बोर्ड ने सर्वे के लिए 30 टीमें गठित की थीं, जिनमें से 13 टीमों ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि बाकी 17 टीमें सोमवार तक अपना सभी सर्वे पूरा कर लेंगी। कुछ लोगों ने सर्वे के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। पार्षद रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन को शोरूम व अन्य सेक्टरों में उल्लंघन नजर नहीं आ रहे हैं। गरीबों को परेशान करने का काम किया जा रहा है।
सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग ने कहा कि रविवार को भी सर्वे हुआ। इससे पहले राम दरबार, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, सेक्टर-56, 38 वेस्ट व 49 में सर्वे किया गया था। टीम के साथ पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने धनास में 8448 स्मॉल फ्लैट्स आवंटित किए थे। शिकायत मिली है कि इनमें से कई मकान बिक चुके हैं, जबकि ये खरीदे-बेचे नहीं जा सकते। बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सीएचबी ने इन फ्लैट्स का सर्वे शुरू किया है।
हंगामा न हो, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की भी रही तैनाती
सर्वे के लिए डीसी की तरफ से एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है। यशपाल गर्ग ने कहा कि सर्वे कर लिया गया है। अब टीमें रिपोर्ट बनाकर सौंपेंगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की तरफ से रविवार को ये सर्वे कराया जा रहा है, ताकि छुट्टी की वजह से लोग घर पर मौजूद रहें। धनास में फ्लैट्स अधिक हैं, इसलिए सोमवार को भी सर्वे जारी रखने का फैसला लिया गया। सीएचबी ने स्पष्ट किया है कि सर्वे के समय जो भी व्यक्ति मकान में रह रहा होगा, उसे मकान का आवंटन पत्र और अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। अगर घर में आवंटी मौजूद नहीं होगा, तो परिवार का अन्य कोई सदस्य भी दस्तावेजों को दिखा सकता है। हालांकि उसे आवंटी के साथ अपने रिश्ते के सबूत को दिखाना होगा।

चंडीगढ़। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड (सीएचबी) ने रविवार को धनास के स्मॉल फ्लैट्स में सर्वे कराया। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध भी किया। पार्षद रामचंद्र यादव ने कहा कि भाजपा भेदभाव की राजनीति कर रही है। वह निगम चुनाव में जहां-जहां से हारी है, वहां लोगों को परेशान करने के लिए सर्वे कराया जा रहा है।

रविवार को सीएचबी की टीमों ने सर्वे के तहत एक-एक घर में जाकर उनमें रहने वाले लोगों की जानकारी ली। बोर्ड ने सर्वे के लिए 30 टीमें गठित की थीं, जिनमें से 13 टीमों ने अपना सर्वे पूरा कर लिया है, जबकि बाकी 17 टीमें सोमवार तक अपना सभी सर्वे पूरा कर लेंगी। कुछ लोगों ने सर्वे के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन भी किया। पार्षद रामचंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन को शोरूम व अन्य सेक्टरों में उल्लंघन नजर नहीं आ रहे हैं। गरीबों को परेशान करने का काम किया जा रहा है।

सीएचबी के सीईओ यशपाल गर्ग ने कहा कि रविवार को भी सर्वे हुआ। इससे पहले राम दरबार, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1, सेक्टर-56, 38 वेस्ट व 49 में सर्वे किया गया था। टीम के साथ पुलिस कर्मचारी भी मौजूद रहे। चंडीगढ़ हाउसिंग बोर्ड ने धनास में 8448 स्मॉल फ्लैट्स आवंटित किए थे। शिकायत मिली है कि इनमें से कई मकान बिक चुके हैं, जबकि ये खरीदे-बेचे नहीं जा सकते। बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए सीएचबी ने इन फ्लैट्स का सर्वे शुरू किया है।

हंगामा न हो, एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की भी रही तैनाती

सर्वे के लिए डीसी की तरफ से एक एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट भी नियुक्त किया गया है। यशपाल गर्ग ने कहा कि सर्वे कर लिया गया है। अब टीमें रिपोर्ट बनाकर सौंपेंगी। उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड की तरफ से रविवार को ये सर्वे कराया जा रहा है, ताकि छुट्टी की वजह से लोग घर पर मौजूद रहें। धनास में फ्लैट्स अधिक हैं, इसलिए सोमवार को भी सर्वे जारी रखने का फैसला लिया गया। सीएचबी ने स्पष्ट किया है कि सर्वे के समय जो भी व्यक्ति मकान में रह रहा होगा, उसे मकान का आवंटन पत्र और अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। अगर घर में आवंटी मौजूद नहीं होगा, तो परिवार का अन्य कोई सदस्य भी दस्तावेजों को दिखा सकता है। हालांकि उसे आवंटी के साथ अपने रिश्ते के सबूत को दिखाना होगा।

.


What do you think?

Chandigarh: चंडीगढ़ में फिर गिरा पेड़, पास में हैं दो स्कूल, छुट्टी होने के कारण बड़ा हादसा टला

चोरी की घटनाओं को लेकर डीएसपी ने दुकानदारों के साथ की बैठक