in

धनाश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल संग होटल से निकले युजवेंद्र चहल Latest Entertainment News

धनाश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल संग होटल से निकले युजवेंद्र चहल Latest Entertainment News

[ad_1]

Yuzvendra Chahal Spotted With Mystery Girl: कोरियोग्राफर और डांसर धनाश्री वर्मा और इंडियन लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. कपल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है. हालांकि दोनों में से किसी ने अपने तलाक या सेपरेशन की अनाउंसमेंट नहीं की है. इस बीच युजवेंद्र चहल को एक मिस्ट्री गर्ल के साथ स्पॉट किया गया है जिसने क्रिकेटर के धनाश्री से तलाक लेने की अफवाहों को तूल दे दिया है.

कहा जा रहा है कि युजवेंद्र चहल मुंबई के एक होटल के बाहर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ दिखाई दिए हैं. द न्यू इंडियन के शेयर किए गए एक वीडियो में, युजवेंद्र को बैगी लाइट ब्लू जींस के साथ एक कैजुअल सफेद ओवरसाइज टी-शर्ट पहने हुए देखा गया. वहीं उनके साथ एक मिस्ट्री गर्ल नजर आईं जो डार्क ग्रीन ओवरसाइज्ड स्वेटशर्ट पहने दिखाई दे रही हैं.

होटल के बाहर स्पॉट हुए तो छुपाया चेहरा!
वायरल वीडियो में युजवेंद्र चहल के साथ ये लड़की कौन है, इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन मनोरंजन पोर्टल का दावा है कि युजवेंद्र को जब होटल के बाहर इस मिस्ट्री गर्ल के साथ पैपराजी ने स्पॉट किया को क्रिकेटर ने अपना चेहरा छिपा लिया.

2023 में धनाश्री ने हटा दिया था पति का सरनेम
बता दें कि धनाश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल के तलाक की खबरें साल 2023 से सामने आ रही हैं. 2023 में धनाश्री ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से सरनेम ‘चहल’ हटा दिया था जिसने उनके क्रिकेटर संग तलाक की खबरों को हवा दी थी. लेकिन बाद में चहल ने इन खबरों को महज अफवाह करार दिया था. वहीं कुछ दिन पहले ही धनाश्री और चहल ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया जिसके चलते एक बार फिर कपल के तलाक की खबरें आने लगी हैं. इन खबरों पर कपल की चुप्पा इन्हें और तूल दे रही है.

ये भी पढ़ें: बीमारी के बाद काम पर लौटीं कियारा आडवाणी, डेनिम ड्रेस और व्हाइट हील्स में लगीं बेहद स्टनिंग

[ad_2]
धनाश्री से तलाक की खबरों के बीच मिस्ट्री गर्ल संग होटल से निकले युजवेंद्र चहल

Canada’s Trudeau announces decision to resign as Liberal Party leader, spelling end to time in power Today World News

Canada’s Trudeau announces decision to resign as Liberal Party leader, spelling end to time in power Today World News

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, खुद से कह दी ये बड़ी बात – India TV Hindi Today World News

कनाडा के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे जस्टिन ट्रूडो, खुद से कह दी ये बड़ी बात – India TV Hindi Today World News