[ad_1]
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा चलाई गयी इन ट्रेनों में कुछ दिसंबर तक चलेंगी. जिससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो. रेलवे ने इस सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्ध है.
. गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अब 19.08.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन चलेगी.
. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 13.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलायी जाएगी.
.गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 19.08.2025 से 12.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को चलायी जाएगी.
. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 21.08.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी.
. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे गया से 17.08.25 को (रविवार) को चलायी जाएगी.
. गाड़ी सं. 03223 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब राजगीर से 22.08.2025 से 12.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी.
. गाड़ी सं. 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब हरिद्वार से 23.08.2025 से 13.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी.
[ad_2]