in

धनबाद, गया, मुजफ्फपुर समेत इन शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें, सोते हुए करिए सफर Haryana News & Updates

धनबाद, गया, मुजफ्फपुर समेत इन शहरों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें, सोते हुए करिए सफर Haryana News & Updates

[ad_1]

नई दिल्‍ली. भारतीय रेलवे ने तीन दिन की लगातार छुट्टियों को देखते हुए स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. क्‍योंकि इस दौरान काफी लोग घर या यात्रा पर चले गए हैं और अब वे वापस लौटेंगे. यात्रियों के सुविधाजनक सफर के धनबाद, गया, मुजफ्फरपुर समेत बिहार व अन्‍य राज्‍यों के शहरों के यात्री इन ट्रेनों से सफर कर आराम से गंतव्‍य तक पहुंच सकते हैं. ट्रेन अगले कुछ दिनों तक चलती रहेंगी. इस तरह यात्रियों को राहत देने की कवायद की गयी है.

पूर्वोत्‍तर रेलवे द्वारा चलाई गयी इन ट्रेनों में कुछ दिसंबर तक चलेंगी. जिससे दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ के दौरान सफर करने वाले यात्रियों को असुविधा न हो. रेलवे ने इस सभी ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट उपलब्‍ध है.

ट्रेनों का शेड्यूल

. गाड़ी सं. 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल अब 19.08.25 से 30.11.25 तक प्रतिदिन चलेगी.

. गाड़ी सं. 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल अब 20.08.25 से 01.12.25 तक प्रतिदिन चलेगी.

. गाड़ी सं. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 13.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार और मंगलवार को चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से 17.08.2025 से 14.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और बुधवार को चलायी जाएगी.

.गाड़ी सं. 03311 धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 19.08.2025 से 12.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 03312 चंडीगढ़-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब चंडीगढ़ से 21.08.2025 से 14.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार और गुरूवार को चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 21.08.2025 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 17.08.2025 से 22.08.2025 तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे गया से 17.08.25 को (रविवार) को चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे आनंद विहार से 18.08.2025 को (सोमवार) को चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 03223 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब राजगीर से 22.08.2025 से 12.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को चलायी जाएगी.

. गाड़ी सं. 03224 हरिद्वार-राजगीर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब हरिद्वार से 23.08.2025 से 13.09.2025 तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को चलायी जाएगी.

[ad_2]

Gurugram News: हवाई फायर करने वाला पंचायत विभाग का निलंबित एकाउंटेंट गिरफ्तार  Latest Haryana News

Gurugram News: हवाई फायर करने वाला पंचायत विभाग का निलंबित एकाउंटेंट गिरफ्तार Latest Haryana News

Trump says Zelenskyy can decide to end war, rules out reclaiming Crimea Today World News

Trump says Zelenskyy can decide to end war, rules out reclaiming Crimea Today World News