धनतेरस के मौके पर ग्रीनफील्ड राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-352ए पर सफर करना महंगा हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने गांव मोहाना के पास स्थापित टोल प्लाजा को चालू कर दिया है। शनिवार को धनतेरस पर वाहन चालक टोल प्लाजा पर पहुंचे तो उन्होंने निर्धारित दर से ज्यादा टोल वसूलने का आरोप लगाया। इस दौरान वाहन चालकों की टोल कर्मियों से कई बार बहस भी हुई लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली।
शनिवार को वाहन चालक गोहाना से सोनीपत और सोनीपत से गोहाना की तरफ जा रहे थे। रोजाना की तरह टोल प्लाजा से गुजरने लगे तो वहां पर कंपनी की ओर से तैनात टोल कर्मियों ने वाहन चालकों को रोकना शुरू कर दिया। चालकों का आरोप है कि वहां पर उनसे निर्धारित दर से ज्यादा राशि का टोल वसूला गया।
इस दौरान चालकों की टोल कर्मियों से बहस भी हुई लेकिन किसी भी वाहन को बिना टोल दिए टोल प्लाजा से निकलने नहीं दिया गया। इसके चलते वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। शनिवार को पहली बार टोल लेने के दौरान चालकों को अव्यवस्थाएं झेलनी पड़ी।
वहां पर फास्टैग तक काम नहीं कर रहे थे। एनएचएआई की तरफ से वहां पर टोल राशि की सूची भी चस्पा नहीं की गई थी, जिससे वाहन चालक सूची को देखकर अपना निर्धारित दर पर टोल दे सके। वाहन चालकों ने टोल कर्मियों से पेटीएम व ऑनलाइन तरीके से पेमेंट करने की बात कही, लेकिन टोल कर्मियाें ने नकद राशि लेकर वाहन चालकों को टोल प्लाजा से गुजरने दिया।
धनतेरस पर मोहाना टोल प्लाजा शुरू: NH 352A पर सफर हुआ महंगा, पहले दिन काम नहीं कर रहे थे फास्टैग; कई बार हुई बहस


