in

धक-धक गर्ल ने अपने इस अपार्टमेंट को किराये पर लगाया, इतने लाख रुपये मंथली रेंट पर बात – India TV Hindi Business News & Hub

धक-धक गर्ल ने अपने इस अपार्टमेंट को किराये पर लगाया, इतने लाख रुपये मंथली रेंट पर बात – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:INDIA TV माधुरी ने साल 2021 में मुंबई के वर्ली में स्थित इंडियाबुल्स ब्लू बिल्डिंग में ₹12.5 लाख प्रति माह किराए पर एक घर लिया था।

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने मुंबई में अंधेरी वेस्ट स्थित अपने अपार्टमेंट को किराये पर लगा दिया है। माधुरी ने यह अपार्टमेंट करमतारा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड को दो साल के लिए 3 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर दिया है। हिन्दुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, Zapkey द्वारा डॉक्यूमेंट तक एक्सेस करने के बाद यह पता चला है। 13 नवंबर को रजिस्टर्ड लीव एंड लाइसेंस डॉक्यूमेंट से यह बात सामने आई कि अंधेरी वेस्ट में मोरया लैंडमार्क II के रूप में जानी जाने वाली इमारत है।

9 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट भी ली है

खबर के मुताबिक, 12 महीने बाद किराया बढ़कर 3.15 लाख रुपये प्रति महीने हो जाएगा। करमतारा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड ने इसके लिए माधुरी दीक्षित को 9 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपोजिट भी दी है। बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्री मुंबई रियल एस्टेट बाजार में कॉमर्शियल और आवासीय संपत्तियां खरीदने और किराए पर देने के लिए चर्चा में रहे हैं, जो देश के सबसे महंगे रियल एस्टेट बाजारों में से एक है।

माधुरी ने 48 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि माधुरी दीक्षित ने इससे पहले मुंबई के अपस्केल लोअर परेल इलाके में 48 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था। इंडियाबुल्स ब्लू प्रोजेक्ट में स्थित यह संपत्ति 28 सितंबर, 2022 को रजिस्टर की गई है। 53वीं मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट का क्षेत्रफल 5,384 वर्ग फुट है। मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि माधुरी  ने साल 2021 में मुंबई के वर्ली में स्थित इंडियाबुल्स ब्लू बिल्डिंग में तीन साल के लिए ₹12.5 लाख प्रति माह किराए पर एक घर लिया था।

शाहिद कपूर ने भी लगा रखा है अपार्टमेंट

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले महीने यानी नवंबर में, शाहिद कपूर और पत्नी मीरा कपूर ने मुंबई के वर्ली इलाके में अपने आलीशान अपार्टमेंट को पांच साल के लिए 20 लाख रुपये प्रति महीने के किराए पर लगाया है। यह अपार्टमेंट ओबेरॉय रियल्टी के थ्री सिक्सटी वेस्ट नामक प्रोजेक्ट में स्थित है। इस प्रॉपर्टी का आकार 5,395 वर्ग फीट है। खबर के मुताबिक, तीन कार पार्किंग के साथ इस अपार्टमेंट को किराए पर लगाया है।

Latest Business News



[ad_2]
धक-धक गर्ल ने अपने इस अपार्टमेंट को किराये पर लगाया, इतने लाख रुपये मंथली रेंट पर बात – India TV Hindi

Rajat Sharma’s Blog | अतुल की आत्महत्या का सबक: दहेज कानून में बदलाव – India TV Hindi Politics & News

Rajat Sharma’s Blog | अतुल की आत्महत्या का सबक: दहेज कानून में बदलाव – India TV Hindi Politics & News

‘सड़कों पर धमाके, गोलीबारी और लूट’, सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताया दमिश्क का हाल – India TV Hindi Today World News

‘सड़कों पर धमाके, गोलीबारी और लूट’, सीरिया से लौटे पहले भारतीय ने बताया दमिश्क का हाल – India TV Hindi Today World News