[ad_1]
The Family Man season 3 Release Date: श्रीकांत तिवारी वाले शो ‘द फैमिली मैन’ की थर्ड इंस्टॉलमेंट जल्द ही आने वाली है. प्राइम वीडियो ने इस शो का अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है और मनोज बाजपेयी के इस शो का ये वीडियो आते ही इस बारे में भी पता चल गया है कि ये सीरीज कब आने वाली है.
कब आएगा ‘द फैमिली मैन 3’ (Family Man 3 Release Date)
इस वीडियो को शेयर कर प्राइम वीडियो ने अपने एक्स हैंडल से पोस्ट करते हुए बताया है कि उनका ये पॉपुलर शो इसी साल 2025 में जल्द आने वाला है. हालांकि, सीरीज की डेट का खुलासा तो नहीं किया गया.
किस महीने में रिलीज होगा ‘द फैमिली मैन 3’
इकॉनॉमिक टाइम्स के मुताबिक, असल में 2025 ओटीटी प्ले अवॉर्ड्स के दौरान मनोज बाजपेयी ने कन्फर्म किया था कि उनके शो ‘द फैमिली मैन सीजन 3’ को साल 2025 के नवंबर महीने में प्रीमियर किया जाएगा.
‘द फैमिली मैन 3’ के वीडियो में दिखा वही मसाला
‘द फैमिली मैन 3’ को पॉपुलैरिटी मिलने की कई वजहों में से फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर इसके डायरेक्शन तक को बोला जा सकता है. शो में हर बार कुछ नया देखने को मिलता है. पहली बार शरद केलकर दिखे थे.

इस बार दो नए चेहरे दिखे हैं. पहले हैं ‘पाताल लोक’ वाले जयदीप अहलावत तो दूसरा चेहरा निम्रत कौर का. इसके अलावा, मनोज बाजपेयी की वाइफ के रोल में प्रियामणि तो हर बार शो की यूएसपी बढ़ाने का काम करती ही हैं.
राज एड डीके का चलेगा जादू
इस शो के क्रिएटर वही हैं जिन्होंने गो गोआ गॉन से लेकर गन्स एंड गुलाब्स जैसा कमाल का एंटरटेनमेंट दर्शकों को परोसा है. स्त्री और 99 जैसी फिल्मों के पीछे भी इन्हीं दोनों हस्तियों का शानदार काम है. इनके वर्किंग स्टाइल की वजह से ही इन्होंने ‘सिटाडेल’ जैसी इंटरनेशनल सीरीज के इंडियन वर्जन को भी बनाया है.
अब जब जयदीप अहलावत से लेकर मनोज बाजपेयी और निमरत कौर तक कई कमाल के एक्टर्स के साथ राड एंड डीके मिलेंगे तो कमाल तो होना ही है. खैर अभी कुछ महीने का इंतजार करना पड़ेगा स्क्रीन पर ये जादू बिखरते देखने के लिए.
[ad_2]
‘द फैमिली मैन सीजन 3’ कब होगा रिलीज? प्राइम वीडियो ने अनाउंसमेंट कर दी है