[ad_1]
1 घंटे पहले

- कॉपी लिंक
‘ग्लोरिया’, ‘ओपनिंग नाइट’, ‘अनदर वुमन’ और ‘द नोटबुक’ जैसी कई हिट हॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रहीं वेटरन हॉलीवुड जीना रोलैंड्स का निधन हो गया है।
94 साल की जीना बीते पांच साल से डिमेंशिया से जूझ रही थीं। उन्होंने 14 अगस्त को अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित अपने घर पर ही आखिरी सांस ली। जीना के बेटे और फिल्ममेकर निक कैसावेट्स ने उनके निधन की पुष्टि की।

बेटे निक कैसावेट्स के साथ जीना रोलैंड्स।
लगभग 60 साल का रहा फिल्मी करियर
जीना ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1958 में फिल्म ‘द हाई कॉस्ट ऑफ लविंग’ से की थी। लगभग 60 साल के करियर में उन्होंने कई हिट फिल्में दीं। आखिरी बार वो 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिक्स डांस लेसन्स इन सिक्स वीक्स’ में नजर आई थीं।

जीना के पति जॉन कैसावेट्स भी मशहूर फिल्ममेकर और एक्टर हैं।
टीवी पर भी कई साल एक्टिव रहीं
फिल्मों के अलावा जीना ने लंबे समय तक टेलीविजन पर भी काम किया। उन्होंने 1954 में टीवी पर पहला शो किया था जिसका नाम था ‘टॉप सीक्रेट’। इसके अलावा वो ‘स्टूडियो वन’, ‘लारमी’, ‘जॉनी स्टैकाटो’, ‘बोनान्जा’ और ‘द वर्जिनियन’ समेत कई शोज का हिस्सा रहीं। उन्होंने 56 साल तक टीवी पर काम किया।

2004 में रिलीज हुई फिल्म द नोटबुक के एक सीन में जीना। यह फिल्म उनके बेटे निक ने ही डायरेक्ट की थी।
2015 में ऑस्कर ने दिया सम्मान
अपने करियर में जीना ने 4 एमी और दो गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड जीते। ऑस्कर में भी उन्हें दो बार नॉमिनेशन मिला और आखिरकार 2015 में हॉनरी अकेडमी अवॉर्ड से नवाजा गया था।
[ad_2]
‘द नोटबुक’ फेम एक्ट्रेस जीन रोलैंड्स का निधन: 60 सालों तक फिल्मों में एक्टिव रहीं, 2015 में ऑस्कर ने दिया था सम्मान