द्वितीय व तृतीय वर्ष में प्रमोट विद्यार्थियों की फीस जमा करवाने की अवधि खत्म


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। यूजी कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के फीस जमा करवाने की अवधि शनिवार को समाप्त हो गई। राजकीय नेशनल कॉलेज के द्वितीय और तृतीय वर्ष के 3700 विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है, लेकिन अभी तक केवल 2370 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा करवाई है। वहीं प्रथम वर्ष के लिए शुक्रवार को पहली मेरिट सूची होने के बाद शनिवार को फीस जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है। इसके बाद पहली सूची में शामिल विद्यार्थियों को मौका नहीं मिला और दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के कॉलेजों में यूजी कोर्स में दाखिले किए जा रहे हैं। इस संबंध में यूजी कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई। पहली सूची में आए विद्यार्थियों के पास फीस जमा करवाने का मौका है। ऑनलाइन तरीके से ही फीस जमा करवाने की सुविधा दी जा रही है। शनिवार को विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाना शुरू कर दिया। इनके पास फीस अदा करने के लिए 16 अगस्त तक तक का समय है। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। जो फीस जमा नहीं करवाएगा, उसका नंबर कट जाएगा। हालांकि प्रथम वर्ष में अभी तक कितने विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाकर दाखिला ले लिया है, इसका आंकड़ा कॉलेजों के पास नहीं पहुंचा है। उम्मीद है कि शनिवार देर रात या रविवार सुबह तक कॉलेजों को इसकी सूचना भेज दी जाएगी। शनिवार को शहर के राजकीय नेशनल कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज में पहुंचकर फीस जमा करवाने की जानकारी हासिल की।
फीस संबंधी विभाग के नहीं आए आदेश
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से नये दाखिलों के साथ-साथ यूजी कोर्स के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का भी दाखिला चल रहा था। इसके लिए फीस जमा करवाने की अवधि समाप्त हो गई। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने फीस नहीं भरे है, अब उन्हें जुर्माना के साथ फीस जमा करवाने पड़ेगी या अन्य विकल्प उच्चतर शिक्षा विभाग देगा। हालांकि अभी तक न तो फीस जमा करवाने की तारीख बढ़ाने की सूचना विभाग ने जारी की और न ही जुर्माना की।
राजकीय महिला कॉलेज में पहुंची छात्राएं, फीस जमा करवाई
उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इस बार ऑनलाइन फीस जमा कराने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन जिन विद्यार्थियों के पास ये सुविधा नहीं है, उन्हें राजकीय महिला कॉलेज प्रशासन ने ऑफलाइन फीस जमा करवाने का भी मौका प्रदान किया। शनिवार को राजकीय महिला कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने फीस जमा करवाकर दाखिला लिया। बीकॉम में 23 और बीएससी नॉन मेडिकल में 7 छात्राओं ने दाखिला लिया है। इसी प्रकार बीएससी मेडिकल में भी प्रथम वर्ष में 4 छात्राओं ने दाखिला लिया। दिन भर कॉलेज में आने वाली छात्राओं के लिए कर्मचारी ललित कुमार जुटे रहे और उन्होंने छात्राओं को आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर सहायता की। कॉलेज में यूजी कोर्स में द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमोट हुई छात्राओं ने भी फीस जमा करवाई। बीए द्वितीय में 368 छात्राओं ने फीस जमा करवाई जबकि बीए तृतीय में 312 ने करवाई है।
————
राजकीय महिला कॉलेज में अब तक जमा करवाई फीस
कोर्स जमा करवाई विद्यार्थी
बीए द्वितीय 368 430
बीए तृतीय 312 408
बीकॉम द्वितीय 110 137
बीकॉम तृतीय 106 141
बीएससी मेडिकल द्वितीय 20 36
बीएससी मेडिकल तृतीय 03 03
बीएससी नॉन मेडिकल द्वितीय 69 94
बीएससी नॉन मेडिकल तृतीय वर्ष 05 05
ऑनलाइन हो रही है फीस जमा : डॉ. विवेक गोयल
राजकीय नेशनल कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए फीस भरना शुरू हो गया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी अपडेट डाटा नहीं आया है। जबकि द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमोट हुए विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने का मौका शनिवार को समाप्त हो गया। नए आदेश अभी नहीं आए हैं। -डॉ. विवेक गोयल, नोडल ऑफिसर, राजकीय नेशनल कॉलेज, सिरसा।

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया जारी है। यूजी कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के फीस जमा करवाने की अवधि शनिवार को समाप्त हो गई। राजकीय नेशनल कॉलेज के द्वितीय और तृतीय वर्ष के 3700 विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है, लेकिन अभी तक केवल 2370 विद्यार्थियों ने ही फीस जमा करवाई है। वहीं प्रथम वर्ष के लिए शुक्रवार को पहली मेरिट सूची होने के बाद शनिवार को फीस जमा करवाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। फीस जमा करवाने की आखिरी तारीख 16 अगस्त है। इसके बाद पहली सूची में शामिल विद्यार्थियों को मौका नहीं मिला और दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से प्रदेश भर के कॉलेजों में यूजी कोर्स में दाखिले किए जा रहे हैं। इस संबंध में यूजी कोर्स के प्रथम वर्ष में दाखिले के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई। पहली सूची में आए विद्यार्थियों के पास फीस जमा करवाने का मौका है। ऑनलाइन तरीके से ही फीस जमा करवाने की सुविधा दी जा रही है। शनिवार को विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाना शुरू कर दिया। इनके पास फीस अदा करने के लिए 16 अगस्त तक तक का समय है। इसके बाद दूसरी मेरिट सूची जारी की जाएगी। जो फीस जमा नहीं करवाएगा, उसका नंबर कट जाएगा। हालांकि प्रथम वर्ष में अभी तक कितने विद्यार्थियों ने फीस जमा करवाकर दाखिला ले लिया है, इसका आंकड़ा कॉलेजों के पास नहीं पहुंचा है। उम्मीद है कि शनिवार देर रात या रविवार सुबह तक कॉलेजों को इसकी सूचना भेज दी जाएगी। शनिवार को शहर के राजकीय नेशनल कॉलेज और राजकीय महिला कॉलेज में पहुंचकर फीस जमा करवाने की जानकारी हासिल की।

फीस संबंधी विभाग के नहीं आए आदेश

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से नये दाखिलों के साथ-साथ यूजी कोर्स के द्वितीय और तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों का भी दाखिला चल रहा था। इसके लिए फीस जमा करवाने की अवधि समाप्त हो गई। ऐसे में जिन विद्यार्थियों ने फीस नहीं भरे है, अब उन्हें जुर्माना के साथ फीस जमा करवाने पड़ेगी या अन्य विकल्प उच्चतर शिक्षा विभाग देगा। हालांकि अभी तक न तो फीस जमा करवाने की तारीख बढ़ाने की सूचना विभाग ने जारी की और न ही जुर्माना की।

राजकीय महिला कॉलेज में पहुंची छात्राएं, फीस जमा करवाई

उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से इस बार ऑनलाइन फीस जमा कराने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन जिन विद्यार्थियों के पास ये सुविधा नहीं है, उन्हें राजकीय महिला कॉलेज प्रशासन ने ऑफलाइन फीस जमा करवाने का भी मौका प्रदान किया। शनिवार को राजकीय महिला कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्राओं ने फीस जमा करवाकर दाखिला लिया। बीकॉम में 23 और बीएससी नॉन मेडिकल में 7 छात्राओं ने दाखिला लिया है। इसी प्रकार बीएससी मेडिकल में भी प्रथम वर्ष में 4 छात्राओं ने दाखिला लिया। दिन भर कॉलेज में आने वाली छात्राओं के लिए कर्मचारी ललित कुमार जुटे रहे और उन्होंने छात्राओं को आ रही तकनीकी दिक्कतों को लेकर सहायता की। कॉलेज में यूजी कोर्स में द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमोट हुई छात्राओं ने भी फीस जमा करवाई। बीए द्वितीय में 368 छात्राओं ने फीस जमा करवाई जबकि बीए तृतीय में 312 ने करवाई है।

————

राजकीय महिला कॉलेज में अब तक जमा करवाई फीस

कोर्स जमा करवाई विद्यार्थी

बीए द्वितीय 368 430

बीए तृतीय 312 408

बीकॉम द्वितीय 110 137

बीकॉम तृतीय 106 141

बीएससी मेडिकल द्वितीय 20 36

बीएससी मेडिकल तृतीय 03 03

बीएससी नॉन मेडिकल द्वितीय 69 94

बीएससी नॉन मेडिकल तृतीय वर्ष 05 05

ऑनलाइन हो रही है फीस जमा : डॉ. विवेक गोयल

राजकीय नेशनल कॉलेज में प्रथम वर्ष में दाखिला के लिए फीस भरना शुरू हो गया है। हालांकि विभाग की ओर से अभी अपडेट डाटा नहीं आया है। जबकि द्वितीय और तृतीय वर्ष में प्रमोट हुए विद्यार्थियों को फीस जमा करवाने का मौका शनिवार को समाप्त हो गया। नए आदेश अभी नहीं आए हैं। -डॉ. विवेक गोयल, नोडल ऑफिसर, राजकीय नेशनल कॉलेज, सिरसा।

.


What do you think?

फुल ड्रेस रिहर्सल में दिखा आजादी का उत्साह

पंचनद सदन के लिए मुख्यमंत्री से भी ज्यादा अनुदान देकर दुष्यंत ने पंजाबी समाज में बनाई पैठ