दौरड़ की टीम ने जीता नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता


ख़बर सुनें

बास। बीपीएस स्कूल भकलाना में आयोजित नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में दौरड़ की टीम विजेता रही। 45 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बास खुर्द निवासी रामबीर मोर उर्फ कालू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्घन किया।
बीपीएस स्कूल भकलाना की प्राचार्या गीता ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में भकलाना ने खांडा खेड़ी को और कैथल ने धर्मखेड़ी को हराया। पाबड़ा व दौरड़ के बीच हुए मुकाबले में दौरड़ की टीम विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में दौरड़ की टीम ने कैथल को हराया। विजेता दौरड़ की टीम को 7100 रुपये का नकद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता कैथल की टीम को 4100 रुपये का नगद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बेस्ट रेडर सौरभ कैथल और बेस्ट कैचर नितिन दौरड़ को 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर रामबीर मोर उर्फ कालू, बलराम, भूपेंद्र, दीपक, जोरा सिंह, जयसिंह, उदयवीर मोर, बीरेंद्र मोर, पप्पू मान, मनोज मास्टर व मनजीत इत्यादि मौजूद रहे।

बास। बीपीएस स्कूल भकलाना में आयोजित नेशनल स्टाइल कबड्डी प्रतियोगिता में दौरड़ की टीम विजेता रही। 45 किलोग्राम भार वर्ग में आयोजित इस प्रतियोगिता में दर्जनों टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में बास खुर्द निवासी रामबीर मोर उर्फ कालू ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्घन किया।

बीपीएस स्कूल भकलाना की प्राचार्या गीता ने बताया कि प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबलों में भकलाना ने खांडा खेड़ी को और कैथल ने धर्मखेड़ी को हराया। पाबड़ा व दौरड़ के बीच हुए मुकाबले में दौरड़ की टीम विजेता बनी। फाइनल मुकाबले में दौरड़ की टीम ने कैथल को हराया। विजेता दौरड़ की टीम को 7100 रुपये का नकद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं उप विजेता कैथल की टीम को 4100 रुपये का नगद पुरस्कार व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। बेस्ट रेडर सौरभ कैथल और बेस्ट कैचर नितिन दौरड़ को 500-500 रुपये का नगद पुरस्कार दिया गया।

इस अवसर पर रामबीर मोर उर्फ कालू, बलराम, भूपेंद्र, दीपक, जोरा सिंह, जयसिंह, उदयवीर मोर, बीरेंद्र मोर, पप्पू मान, मनोज मास्टर व मनजीत इत्यादि मौजूद रहे।

.


What do you think?

दुकान से सामान लेने गई बच्ची से मारपीट कर दी जातिसूचक गालियां

Haryana: हुड्डा ने की पत्रकार वार्ता, कहा- हरियाणा-गुजरात में BJP को टक्कर दे रही कांग्रेस, आप का प्रभाव नहीं