in

दो साल में शरारती तत्वों ने तोड़ा डाला ओपन जिम: सांसद तिवारी बोले- इसे संभालने की जिम्मेदारी प्रशासन की, पुलिस दर्ज करे FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

दो साल में शरारती तत्वों ने तोड़ा डाला ओपन जिम:  सांसद तिवारी बोले- इसे संभालने की जिम्मेदारी प्रशासन की, पुलिस दर्ज करे FIR – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

चंडीगढ़ के सांसद मनीष तिवारी लगभग दो साल पहले ईडब्ल्यूएस फ्लैट, मलोया में एमपी लैंड फंड के तहत एक जिम स्थापित करवाया गया था, लेकिन अब उसे पूरी तरह तोड़ दिया गया है। उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लिया है। इसका आरोप शरारती तत्वों पर लगाया गया है।

.

एक तरफ चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि उसकी देखरेख की जिम्मेदारी चंडीगढ़ प्रशासन की है।

तिवारी ने चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी से मांग की है कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए और तोड़फोड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह पोस्ट पंजाब के गवर्नर व चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया को भी शेयर की है।

सांसद द्वारा पार्क की खस्ता हाल की शेयर की गई पोस्ट।

2023 में उन्होंने ओपन एयर जिम बनवाया

सांसद तिवारी ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट डालते हुए लिखा है कि जब वह आनंदपुर साहिब के सांसद थे, तो उन्होंने 8 जनवरी 2023 को उन्होंने अपने सांसद निधि (MPLADS) से चंडीगढ़ के मलोया स्थित ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स में एक ओपन एयर जिम बनवाया था।

उन्होंने कहा कि यह देखकर दुख हुआ कि अब वह ओपन एयर जिम पूरी तरह तोड़फोड़ कर नष्ट कर दिया गया है। तिवारी ने लिखा कि इस जिम की देखरेख करना चंडीगढ़ प्रशासन की जिम्मेदारी थी, लेकिन वे इसमें पूरी तरह नाकाम रहे हैं।

उन्होंने चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी से मांग की है कि तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने पार्क के उदघाटन की फोटो व वीडियो भी शेयर की है। इसको लेकर उन्होंने गवर्नर से भी शिकायत की है।

खुद इलाके का दौरा किया तो छलका दर्द

अकसर राजनेता कई परियोजनाओं का उद्घाटन तो कर देते हैं, लेकिन बाद में उनकी स्थिति पर अधिक ध्यान नहीं देते। आज सांसद मलोया क्षेत्र में गए थे। जब वे पार्क के पास से गुजरे, तो उनकी नजर दो साल पहले स्थापित किए गए ओपन एयर जिम पर पड़ी।

जिम पूरी तरह से बदहाल स्थिति में थी। इसके समान टूटे हुई थे। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की और पहल के आधार पर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

[ad_2]
दो साल में शरारती तत्वों ने तोड़ा डाला ओपन जिम: सांसद तिवारी बोले- इसे संभालने की जिम्मेदारी प्रशासन की, पुलिस दर्ज करे FIR – Chandigarh News

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी:  रिलायंस टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹46,687 करोड़ बढ़ी; TCS का मार्केट कैप भी बढ़ा Business News & Hub

टॉप-10 कंपनियों में 7 की वैल्यू ₹1.55 लाख करोड़ बढ़ी: रिलायंस टॉप गेनर रही, इसकी वैल्यू ₹46,687 करोड़ बढ़ी; TCS का मार्केट कैप भी बढ़ा Business News & Hub

उंगलियों और नाखूनों में दिखते हैं लंग कैंसर के ये लक्षण, इन्हें गलती से भी न करना इग्नोर Health Updates

उंगलियों और नाखूनों में दिखते हैं लंग कैंसर के ये लक्षण, इन्हें गलती से भी न करना इग्नोर Health Updates