[ad_1]
Sai Kishore in England: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची हुई है, जहां तीन मैच हो गए हैं. अभी भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही है. भारत की महिला और अंडर-19 टीम भी इंग्लैंड में ही है. अब एक और खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच गया है. इस खिलाड़ी के इंग्लैंड पहुंचने की खबर सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मिली.
कौन सा खिलाड़ी पहुंचा इंग्लैंड
भारतीय क्रिकेट के युवा खिलाड़ी आर साई किशोर इंग्लैंड पहुंचे हैं. हालांकि गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर वहां काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे हैं. उन्होंने सरे की टीम के साथ दो मैचों का करार किया है. सरे के दोनों मुकाबले इसी महीने के अंत में खेले जाएंगे. आर साई किशोर समेत अन्य युवाओं के टीम में जुड़ने की खबर सरे से अपने सोशल मीडिया पेज पर शेयर किया है.
कैसा रहा है साई किशोर का रेड बॉल क्रिकेट में प्रदर्शन
साई किशोर के रेड बॉल क्रिकेट में आंकड़े बेहतरीन है. उन्होंने 46 फर्स्ट क्लास मैचों में 23.51 की औसत और 2.76 की इकॉनमी रेट से 192 विकेट लिए हैं. 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में साई किशोर नौ मैचों में 18.52 की औसत से 53 विकेट लेकर तमिलनाडु के सेमीफाइनल तक के सफर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. आईपीएल में भी वो दूरे सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाले बॉलर थे.
Hey, @saik_99. 👋
Welcome to Surrey! 🪶
🤎 | #SurreyCricket pic.twitter.com/Y822NvL4Yt
— Surrey Cricket (@surreycricket) July 15, 2025
इंग्लैंड में ही टीम इंडिया खेल रही है पांच मैचों की टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. तीन मैच हो चुके हैं. आखिरी टेस्ट नें भारत को 22 रनों से हार मिली जिसके बाद सीरीज में वो 2-1 से पीछे हो गई है. अब भारतीय टीम चौथे टेस्ट में वापसी कर सीरीज को बराबर करना चाहेगी.
[ad_2]
दो मैच खेलने इंग्लैंड पहुंचा भारत का ये खतरनाक गेंदबाज, टीम ने दी जानकारी