दो बार शादी कराने के नाम पर लाखों की ठगी का आरोप


ख़बर सुनें

अंबाला। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अपने आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सिरसा जिले से आए व्यक्ति ने गृहमंत्री को शिकायत देकर शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि एक गिरोह ने उसकी शादी कराने के लिए लगभग सवा लाख रुपये लिए और शादी से ठीक पहले वह मुकर गए। इसी तरह एक अन्य गिरोह ने उससे दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी करवा दी। उसने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही विवाहिता घर से गायब हो गई। गृहमंत्री विज ने सिरसा एसपी को जांच के निर्देश दिए।
इसी प्रकार, पलवल से आए बुजुर्ग ने गृहमंत्री विज को शिकायत देते हुए बेटे के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले को रद करने की मांग की। बुजुर्ग ने बताया कि उसका बेटा बाइक पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक युवती ने उसके बेटे से लिफ्ट ली। इसके कुछ दिन बाद युवती ने उसके बेटे पर दुष्कर्म और अपहरण करने का मामला दर्ज करा दिया। गृहमंत्री विज ने एसपी पलवल को मामले में जांच के निर्देश दिए।
इन शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश
कैथल से आए व्यक्ति ने गृहमंत्री विज को मारपीट और धमकी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। इस पर विज ने एसपी कैथल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह बीहटा गांव के लोगों ने सरपंच पर झूठा केस दायर करने का आरोप लगाया। इस मामले में एसपी अंबाला को जांच के निर्देश दिए। करनाल से आए व्यक्ति ने जमीनी धोखाधड़ी का आरोप लगाया। करनाल एसपी को मामले की पुन: जांच के निर्देश दिए गए। इसके अलावा खतौली निवासी परिवार ने ड्रोन सर्वे गलत होने और अन्य कई शिकायतें आई, जिस पर गृहमंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

अंबाला। प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बुधवार को अपने आवास पर विभिन्न जिलों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सिरसा जिले से आए व्यक्ति ने गृहमंत्री को शिकायत देकर शादी कराने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उसने बताया कि एक गिरोह ने उसकी शादी कराने के लिए लगभग सवा लाख रुपये लिए और शादी से ठीक पहले वह मुकर गए। इसी तरह एक अन्य गिरोह ने उससे दो लाख रुपये लेकर उसकी शादी करवा दी। उसने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही विवाहिता घर से गायब हो गई। गृहमंत्री विज ने सिरसा एसपी को जांच के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, पलवल से आए बुजुर्ग ने गृहमंत्री विज को शिकायत देते हुए बेटे के खिलाफ दर्ज दुष्कर्म के मामले को रद करने की मांग की। बुजुर्ग ने बताया कि उसका बेटा बाइक पर ड्यूटी के लिए जा रहा था। इस दौरान रास्ते में एक युवती ने उसके बेटे से लिफ्ट ली। इसके कुछ दिन बाद युवती ने उसके बेटे पर दुष्कर्म और अपहरण करने का मामला दर्ज करा दिया। गृहमंत्री विज ने एसपी पलवल को मामले में जांच के निर्देश दिए।

इन शिकायतों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

कैथल से आए व्यक्ति ने गृहमंत्री विज को मारपीट और धमकी के मामले में कार्रवाई नहीं होने की शिकायत की। इस पर विज ने एसपी कैथल को कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह बीहटा गांव के लोगों ने सरपंच पर झूठा केस दायर करने का आरोप लगाया। इस मामले में एसपी अंबाला को जांच के निर्देश दिए। करनाल से आए व्यक्ति ने जमीनी धोखाधड़ी का आरोप लगाया। करनाल एसपी को मामले की पुन: जांच के निर्देश दिए गए। इसके अलावा खतौली निवासी परिवार ने ड्रोन सर्वे गलत होने और अन्य कई शिकायतें आई, जिस पर गृहमंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

.


What do you think?

अग्निपथ योजना पर युवा कांग्रेस ने बोला हल्ला

युवकों ने तेजधार हथियारों से किया हमला, दो घायल