in

दो पार्टियां बदल चुके जुल्फिकार चौधरी ने J&K चुनाव से पहले क्यों थाम लिया BJP का दामन? Politics & News

दो पार्टियां बदल चुके जुल्फिकार चौधरी ने J&K चुनाव से पहले क्यों थाम लिया BJP का दामन? Politics & News

[ad_1]

Jammu Kashmir Assembly Election 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में ‘अपनी पार्टी’ के नेता और पूर्व मंत्री जुल्फिकार चौधरी रविवार (18 अगस्त) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हुए. बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने पहला इंटरव्यू एबीपी न्यूज को दिया. 

एबीपी न्यूज से बातचीत में जुल्फिकार चौधरी ने कहा, ‘लोकसभा चुनाव के बाद एक समीकरण ऐसा लगा कि हमें अपने इलाके के विकास के लिए दिल्ली के साथ डायरेक्ट जुड़ना चाहिए ताकि वहां ज्यादा विकास हो.’

क्यों लिया ये निर्णय?

उन्होंने कहा, ‘आज तक जो चल रहा था वह यही था कि देश के साथ जिस तरह हमें जुड़ना चाहिए था और राज्य सरकार की जिम्मेदारी थी कि वह हमारे इलाके को पर्यटन से जोड़ते हैं जो अब तक नहीं हो पाया, इसलिए हमने यह निर्णय लिया है.’

विकास की राजनीति पर क्या कहा?

जुल्फिकार चौधरी ने कहा, धर्म की बातें बहुत पीछे रह गई हैं और किसी भी पार्टी को अब सबको साथ लेकर चलना चाहिए. धर्म की राजनीति से हटके अब हमें विकास की राजनीति करनी चाहिए. आपके एक्शन ये बताते हैं कि आपकी सोच क्या है और मुझे लगता है कि सरकार के जो एक्शन हैं वो रिफ्लेक्ट हो रहे हैं और अगर हमें कुछ भेदभाव लगता तो हम यहां नहीं आते यानि कि भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं होते.’

क्या बोले केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह?

जुल्फिकार चौधरी का बीजेपी में स्वागत करते हुए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि राजौरी और पूंछ का इलाका पाकिस्तान से लगता है और आज (18 अगस्त) शाम तक संभवत पाकिस्तान में भी जुल्फिकार चौधरी के बीजेपी में शामिल होने की बात गूंजेगी. बता दें कि जुल्फिकार चौधरी पहले जम्मू कश्मीर में पीडीपी कोटे से मंत्री रहे और फिर पीडीपी छोड़ अपनी पार्टी में शामिल हुए, इसके बाद अब वो अपनी राजनीतिक पारी बीजेपी के साथ जारी रखेंगे. 

ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले चंपई सोरेन के मन में क्या है? कहा- कुछ, किया- ‘कुछ और’; चुनाव से पहले क्या बदल लेंगे ठौर

[ad_2]
दो पार्टियां बदल चुके जुल्फिकार चौधरी ने J&K चुनाव से पहले क्यों थाम लिया BJP का दामन?

सिरसा में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार:  एक नाबालिग को किया निरुद्ध, बाइक और 4.95 लाख बरामद – dabwali News Latest Haryana News

सिरसा में लूट के दो आरोपी गिरफ्तार: एक नाबालिग को किया निरुद्ध, बाइक और 4.95 लाख बरामद – dabwali News Latest Haryana News

AMOLED डिस्प्ले और 32MB रैम के साथ आ गई HUAWEI की नई स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत Today Tech News

AMOLED डिस्प्ले और 32MB रैम के साथ आ गई HUAWEI की नई स्मार्टवॉच, जानें कितनी है कीमत Today Tech News