[ad_1]
Last Updated:
श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपनी शादी, तलाक और एलिमनी पर खुलासे किए. उन्होंने बताया कि 93 लाख की प्रॉपर्टी एक्स हसबैंड राजा चौधरी को दी थी. राजा ने प्रॉपर्टी के लिए बेटी की कुर्बानी दी.
परिवार के खिलाफ जाकर की इंटर कास्ट मैरिज, फिर भी टूट गई हीरोइन की 2 शादी, पूर्व पति को एलिमनी में दिए थे 93 लाख
हाइलाइट्स
- श्वेता तिवारी ने तलाक के लिए 93 लाख की प्रॉपर्टी दी.
- राजा चौधरी ने प्रॉपर्टी के लिए बेटी की कुर्बानी दी.
- श्वेता ने दोनों शादियों में पीड़ा झेली.
हाल में ही टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने अपनी शादी, तलाक, एलिमनी और बच्चों को लेकर बातचीत की. जहां उन्होंने शॉकिंग खुलासे भी किए. उन्होंने बताया कि कैसे एलिमनी उन्हें नहीं मिली थी बल्कि उन्होंने एक्स हसबैंड को दी थी. तब जाकर तलाक का सेटलमेंट हो पाया था. उन्होंने 93 लाख की प्रॉपर्टी तक गंवा दी थी. चलिए बताते हैं आखिर श्वेता तिवारी ने क्या कुछ पास्ट को लेकर बताया है.
टीवी के टॉप स्टार्स में शुमार रहीं श्वेता तिवारी ने कसौटी जिंदगी की में प्रेरणा के रूप में घर घर में फेम हासिल किया था. उनकी प्रोफेशनल लाइफ जितनी सक्सेसफुल थी उतना ही दर्द निजी जिंदगी में था. उन्होंने साल 1998 में राजा चौधरी के साथ की थी और दूसरी शादी साल 2013 में अभिनव कोहली के साथ. दोनों ही शादी में उन्हें मिली तो सिर्फ पीड़ा.
श्वेता तिवारी की पहली शादी और तलाक
श्वेता तिवारी के पहले हसबैंड राजा चौधरी थे जिनके साथ उनकी एक बेटी भी हैं पलक तिवारी. राजा और श्वेता का साल 2012 में तलाक हो गया और एक्ट्रेस ने पूर्व पति पर घरेलू हिंसा के आरोप लगाए थे. फिर साल 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ दूसरी शादी की और उन्होंने एक बेटे रेयांश को जन्म दिया. मगर ये शादी भी टिक न सकी और दोनों ने साल 2019 में तलाक ले लिया.
[ad_2]
दो-दो शादियां, एक तो इंटरकास्ट, पति को दी 93 लाख की एलिमनी; फिर भी अलग-थलग पड़ गई हीरोइन