in

दो दिवसीय कार्यशाला में चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी लें अधिकारी : डॉ. अशवीर नैन Latest Haryana News

दो दिवसीय कार्यशाला में चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी लें अधिकारी : डॉ. अशवीर नैन Latest Haryana News


तोशाम। चुनाव प्रक्रिया की बारीकी से अलग बैच बनाकर चुनाव सेक्टर ऑफिसर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन व सहायक पीठासीन सहित मतदान प्रक्रिया से जुड़े तमाम अधिकारियों को 21 व 22 सितंबर के लिए दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। चौधरी बंसीलाल राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में शनिवार और रविवार को प्रशिक्षण प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Trending Videos

निर्वाचन अधिकारी डॉ. अशवीर नैन ने कहा कि मतदान प्रक्रिया में चुनाव सेक्टर ऑफिसर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों की अहम भूमिका होती है। ऐसे में चुनाव प्रक्रिया के लिए लगाए गए सभी अधिकारी और कर्मचारी गंभीरता के साथ अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए प्रशिक्षण कार्यशाला में पहुंच कर प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें।

कार्यशाला में चुनाव सेक्टर ऑफिसर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर, पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को मतदान केंद्र की कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट वीवी पैट यूनिट की जांच, मॉक पोल, मतदान सामग्री प्राप्त करना, उसका मिलान करना व मतदान सामग्री की जांच करने की विधि सहित तमाम बिंदुओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों को मतदान प्रक्रिया से जुड़ी सामग्री प्राप्त करने में बरतने वाली सावधानियां, बूथ पर बैठने की व्यवस्था, मतदान की प्रक्रिया, सील करने की प्रक्रिया, सभी तरह के मतदान में प्रयुक्त, अनप्रयुक्त पेपर सील करने का तरीका और मतदान प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के कार्य दायित्व के बारे में समग्रता से बताया जाएगा।

प्रशिक्षण के दौरान चुनाव में अपनाए जाने वाले सभी तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी जाएगी। चुनाव सेक्टर आफिसर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेट, माइक्रो ऑब्जर्वर, पीठासीन व सहायक पीठासीन अधिकारियों को पोलिंग एजेंटों के सामने मॉक पोल करवाकर एजेंटों की संतुष्टि करवाना व उनके हस्ताक्षर करवाकर मतदान की प्रक्रिया शुरू करवानी अनिवार्य की जानकारी विस्तार पूर्वक दी जाएगी।


दो दिवसीय कार्यशाला में चुनाव प्रक्रिया की पूर्ण जानकारी लें अधिकारी : डॉ. अशवीर नैन

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम:  बच्चों की भाषा-आचरण को लेकर सावधानी रखें Politics & News

पं. विजयशंकर मेहता का कॉलम: बच्चों की भाषा-आचरण को लेकर सावधानी रखें Politics & News

पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना, हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi Politics & News

पीएम मोदी अमेरिका के लिए रवाना, हिंद-प्रशांत क्षेत्र समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा – India TV Hindi Politics & News