in

दो गधों को लेकर गली-गली क्यों घूम रहे ये पूर्व IAS अधिकारी? लोगों ने पूछी वजह… तो मिला गजब जवाब   Latest Haryana News

दो गधों को लेकर गली-गली क्यों घूम रहे ये पूर्व IAS अधिकारी? लोगों ने पूछी वजह… तो मिला गजब जवाब   Latest Haryana News

[ad_1]

फरीदाबाद: हरियाणा के पूर्व IAS और फरीदाबाद के पूर्व डीसी प्रवीण कुमार को आखिर क्या जरूरत पड़ी कि वह दो गधे लेकर सड़कों-गलियों में घूमते दिखाई दे रहे हैं. फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा में जब वह दो गधों के साथ दिखे तो लोग हैरान रह गए. पूछने पर अनोखी वजह पता चली. उनका मानना है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अपने आचरण और विचारों पर नियंत्रण खोते जा रहे हैं. लोगों को इन गधों के माध्यम से वह एक खास संदेश देना चाहते हैं.

आगे बताया कि लोग अपनी मानसिकता को ठीक करें. Local 18 से बातचीत के दौरान पूर्व अफसर ने बताया कि वह 2001 बैच के IAS अफसर हैं. हरियाणा कैडर में कई साल सेवाएं दे चुके हैं. अपने अनोखे अंदाज के कारण वह अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने रहते थे. रिटायर होने के बाद भी उनके अंदाज में कोई कमी नहीं आई है. पूर्व आईएएस अधिकारी प्रवीण कुमार अब लोगों को जागरूक करने के लिए गधों का सहारा लेते दिख रहे हैं, जो हैरानी का कारण भी है.

निजी स्वार्थ से ऊपर उठगा होगा
वह बड़खल विधानसभा में गली-गली गधों के साथ घूमते हैं और लोगों को मैसेज देते नजर आते हैं. वह कहते हैं कि लोग इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में जीने के वास्तविक तरीके को भूलते दिखाई दे रहे हैं. अपने निजी स्वार्थ के चलते एक दूसरे के शोषण पर उतारू हैं. देश ने आविष्कार के नाम पर भले ही चांद पर पहुंचने का काम किया हो, लेकिन लोगों के आचरण अब मलिन होते जा रहे हैं. लोग संसाधनों में उलझ कर फंसे बैठे हैं. इन्हीं लोगों की सोच को बदलने के लिए उन्होंने अनोखा कदम उठाया है.

#

FIRST PUBLISHED : August 19, 2024, 14:00 IST

[ad_2]

Source link

China and Vietnam’s top leaders meet in Beijing Today World News

China and Vietnam’s top leaders meet in Beijing Today World News

कपिल ने बंधवाई बहन से राखी, तो आरती ने थ्रोबैक तस्वीरों से लुटाया भाई पर प्यार Latest Entertainment News

कपिल ने बंधवाई बहन से राखी, तो आरती ने थ्रोबैक तस्वीरों से लुटाया भाई पर प्यार Latest Entertainment News