[ad_1]

बता दें, दोनों के रिश्ते की शुरुआत काफी खूबसूरत अंदाज में हुई थी. इनकी लव स्टोरी बेहद फिल्मी है.

जय भानुशाली और माही विज फिल्मी स्टाइल में एक कॉमन दोस्त की शादी में पहली बार मिले थे.

हालांकि, तब इनके बीच प्यार और अट्रैक्शन जैसा कोई सीन नहीं था. करीब सालभर बाद दोनों की मुलाकात एक बार फिर हुई.

उस दौरान दोनों अपने दोस्तों के साथ आउटिंग पर थे. यहां से इनकी दोस्ती मजबूत हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार में बदल गई.साल 2009 में नए साल की शाम जय ने माही को प्रपोज किया.

साल 2011 में इन्होंने करीबी दोस्तों और परिवार के बीच शादी रचा ली. साल 2017 में इस कपल ने दो बच्चों- खुशी और राजवीर को गोद लिया. अगस्त 2019 में कपल के घर बेटी तारा का जन्म हुआ.
Published at : 28 Oct 2025 01:13 PM (IST)
Tags :
[ad_2]
दोस्त की पार्टी में हुई थी जय भानुशाली-माही विज की पहली मुलाकात, ऐसे हुआ प्यार, अब शादी के 14 साल बाद हुए अलग



