in

‘दोस्ती के लिए किया कैमियो’, रजनीकांत की ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन पर आमिर की टीम ने दी सफाई Latest Entertainment News

‘दोस्ती के लिए किया कैमियो’, रजनीकांत की ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन पर आमिर की टीम ने दी सफाई Latest Entertainment News

[ad_1]

साउथ सिनेमा के पॉपुलर एक्टर रजनीकांत इन दिनों फिल्म ‘कुली’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें बॉलीवुड स्टार आमिर खान भी कैमियो कर रहे हैं. इसी बीच खबरें आई थी कि आमिर फिल्म की हिंदी रिलीज के डिस्ट्रीब्यूश में हस्तक्षेप कर रहे हैं. लेकिन अब एक्टर की टीम ने इसपर सफाई दी है. उन्होंने एक्टर के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल होने की सभी अफवाहों को खारिज कर दिया है.

आमिर खान की टीम ने दी कुली सफाई

आमिर खान प्रोडक्शंस ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए कि, ‘आमिर खान और उनकी टीम का कोई भी सदस्य फिल्म ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन में शामिल नहीं है. मिस्टर खान ने किसी भी एक्जीबिटर या डिस्ट्रीब्यूटर को कोई कॉल नहीं किया है. फिल्म में उनका कैमियो सिर्फ डायरेक्टर लोकेश कनगराज और रजनीकांत के साथ उनके रिश्ते और दोस्ती की वजह से है. आमिर इन दिनों ‘सितारे जमीन’ पर की यूट्यूब रिलीज की सफलता की खुशी मना रहे हैं.


कब रिलीज होगी रजनीकांत की कुली?

बता दें कि आमिर को लेकर ये अफवाहें तब उड़ी थी, जब अफवाह बॉलीवुड हंगामा की एक में ये दावा किया गया था कि एक्टर ने ‘कुली’ के हिंदी वर्जन रिलीज स्ट्रेटजी में खुद को शामिल कर लिया है. फिल्म ‘कुली’ की बात करें तो ये 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर-2’ को टक्कर देगी.

इस फिल्म में नजर आए थे आमिर खान

आमिर खान आखिरी बार फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ जेनिलिया डिसूजा मेनलीड में है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. वहीं अब वो यूट्यूब पर भी खूब कमाई कर रही है. इसको लेकर एक्टर भी काफी खुश है. अब आमिर जल्द ही ‘कुली’ में कैमियो करते दिखेंगे.

ये भी पढ़ें – 

बिना शादी के दो बच्चों के पिता बन चुका है ये ‘तलाकशुदा’ हीरो, गर्लफ्रेंड संग रहता है लिव-इन में

 

 



[ad_2]
‘दोस्ती के लिए किया कैमियो’, रजनीकांत की ‘कुली’ के डिस्ट्रीब्यूशन पर आमिर की टीम ने दी सफाई

MOTORSPORTS | Narain to race in Asian Le Mans Today Sports News

MOTORSPORTS | Narain to race in Asian Le Mans Today Sports News

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे:  विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की कमान; 28 अगस्त से डोमेस्टिक सीजन शुरू होगा Today Sports News

शुभमन गिल दलीप ट्रॉफी में नॉर्थ जोन की कप्तानी करेंगे: विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को सेंट्रल जोन की कमान; 28 अगस्त से डोमेस्टिक सीजन शुरू होगा Today Sports News