[ad_1]
नलिन कोहली और दैनिक भास्कर में समझौता।
दैनिक भास्कर के खिलाफ दायर मानहानि के केस में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता नलिन कोहली की बड़ी जीत हुई है। दरअसल, ये पूरा मामला भास्कर की ओर से किए गए एक स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। दैनिक भास्कर ने दिल्ली हाई कोर्ट को जानकारी दी है कि वह स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली की तस्वीर और उनके संदर्भ हटा देगा। जानकारी के मुताबिक, स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो से अपमानजनक सामाग्री को हटाने के लिए दैनिक भास्कर और नलिन कोहली कोर्ट से बाहर ही समझौते पर पहुंच गए हैं। बता दें कि ये मानहानि का मामला नलिन कोहली ने दायर किया था।

भास्कर जारी करेगा शुद्धिपत्र
Live Law के मुताबिक, दैनिक भास्कर ने दिल्ली हाई कोर्ट को ये भी बताया है कि वह अपनी वेबसाइट और X हैंडल पर हिंदी और अंग्रेजी में एक शुद्धिपत्र (भूल-सुधार पत्र) भी पब्लिश करेगा और इस पत्र को वेबसाइट के न्यूज सेक्शन में 7 दिनों तक रखेगा। भास्कर ने कोर्ट में वादा किया है कि वह स्टिंग ऑपरेशन के आर्टिकल में नलिन कोहली के नाम के संदर्भ को हटा देगा।

क्या है ये पूरा मामला?
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील नलिन कोहली ने डीबी कॉर्प लिमिटेड (दैनिक भास्कर), इसके पत्रकारों, X (पहले ट्विटर) और अन्य के खिलाफ मानहानि का केस दायर किया था। इस केस में नलिन कोहली ने आरोप लगाया था कि दैनिक भास्कर ने एक कथित स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा एक वीडियो और आर्टिकल पब्लिश किया था। इस वीडियो और आर्टिकल में नलिन कोहली को राजनीतिक हस्तियों को निशाना बनाकर फर्जी खबरों को बनाने और इसे फैलाने से जोड़ते हुए झूठे और निराधार दावे किए गए थे। नलिन कोहली ने मानहानि करने वाले कंटेंट को हटाने और आगे इसे पब्लिश करने से रोकने के लिए प्रतिवादियों (अभियुक्त) के खिलाफ हर्जाना और रोक लगाने की मांग की थी।
[ad_2]
दैनिक भास्कर के खिलाफ भाजपा नेता नलिन कोहली की जीत, स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है मामला – India TV Hindi