in

दैनिक भास्कर की जीतो सोना-चांदी स्कीम 3 इनाम निकले: 2 चंडीगढ़- एक मोहाली का, विजेता बोले- जनता की आवाज लेकर आता है भास्कर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

दैनिक भास्कर की जीतो सोना-चांदी स्कीम 3 इनाम निकले:  2 चंडीगढ़- एक मोहाली का, विजेता बोले- जनता की आवाज लेकर आता है भास्कर – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

दैनिक भास्कर के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विजय कुमार टीवी व इनाम विजेता।

दैनिक भास्कर की जीतो सोना-चांदी स्कीम के तहत तीन भाग्यशाली विजेताओं को गोल्ड कॉइन और डायमंड पेंडेंट से सम्मानित किया गया। यह इनाम चंडीगढ़ सेक्टर-25 स्थित दैनिक भास्कर कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विजेताओं को सौंपा गया। ये इनाम दैनिक भास्कर

.

अनिल कुमार।

तीसरी बार में मिला इनाम

मोहाली सेक्टर-82 निवासी अनिल कुमार ने बताया कि वह साल 2021 से दैनिक भास्कर पढ़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पहले भी दो बार स्कीम में कूपन भरे लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। तीसरी बार भाग्य ने साथ दिया और उनका नाम विजेताओं में शामिल हो गया। जब उन्हें फोन आया तो यकीन ही नहीं हुआ। आज हाथों में इनाम पाकर वह बेहद खुश हैं। उन्होंने खुशी-खुशी सबसे पहले अपने परिवार को यह खबर दी।

राजेंद्र प्रसाद।

राजेंद्र प्रसाद।

एक महीने पहले ही जुड़ा दैनिक भास्कर से

धनास की रहने वाली सीमा ने बताया कि उन्होंने करीब एक महीना पहले ही दैनिक भास्कर लगवाया था। जैसे ही अखबार में स्कीम देखी तो उन्होंने तुरंत इसमें हिस्सा लेना शुरू किया और कूपन इकट्ठा करने लगे। बुधवार को जब उनके पिता राजेंद्र प्रसाद को फोन आया तो परिवार को पहले विश्वास नहीं हुआ।

विजेताओं को ये दिया गया इनाम।

विजेताओं को ये दिया गया इनाम।

उनके पिता कपड़े बेचने और हेयर ड्रेसिंग का काम करते हैं। जब उन्होंने घर लौटकर पूरी बात बताई तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। सीमा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि दैनिक भास्कर जो खबरें और स्कीमें देता है, वे बिल्कुल सच्ची होती हैं।

भरत आनंद।

भरत आनंद।

चौथी बार निकला इनाम

चंडीगढ़ सेक्टर-48 निवासी भरत आनंद रिलायंस कंपनी में नौकरी करते हैं। उन्होंने बताया कि उनके घर पर पिछले एक साल से दैनिक भास्कर लग रहा है और यह चौथी बार है जब उनके परिवार का नाम विजेताओं में आया है। इससे पहले उनकी सास सतीश सूद, पत्नी मोनिका आनंद और साली गीता को भी चांदी के कॉइन मिले थे। भरत आनंद ने कहा कि दैनिक भास्कर सचमुच लोगों की आवाज है, जो समस्याओं को सामने लाता है और उनका समाधान भी करवाता है।

[ad_2]
दैनिक भास्कर की जीतो सोना-चांदी स्कीम 3 इनाम निकले: 2 चंडीगढ़- एक मोहाली का, विजेता बोले- जनता की आवाज लेकर आता है भास्कर – Chandigarh News

जब नदीम-श्रवण फिल्म में जबरन रखवाया एक सॉन्ग, 1 दिन में हुआ शूट, ब्लॉकबस्टर निकला गाना, मूवी हुई सुपरहिट Latest Entertainment News

जब नदीम-श्रवण फिल्म में जबरन रखवाया एक सॉन्ग, 1 दिन में हुआ शूट, ब्लॉकबस्टर निकला गाना, मूवी हुई सुपरहिट Latest Entertainment News

Income Tax department extends deadline for tax audit report submission to October 31 Business News & Hub

Income Tax department extends deadline for tax audit report submission to October 31 Business News & Hub