in

देसी शराब से भरी कोल्ड ड्रिंक की मिली इतनी बोतलें, देखकर पुलिस भी रह गई दंग – India TV Hindi Politics & News

देसी शराब से भरी कोल्ड ड्रिंक की मिली इतनी बोतलें, देखकर पुलिस भी रह गई दंग – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]


कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरकर ले जा रहे थे देसी शराब

ओडिशा के मयूरभंज जिले के उदाला बस स्टैंड पर उदाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक प्राइवेट बस से 171 लीटर देसी शराब जब्त की। यह शराब कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में छिपाकर ले जाई जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सन्यासी बिसोई, उमाकांत दास और पुतु सिंह के रूप में हुई है। ये तीनों भुवनेश्वर, गंजाम और मयूरभंज जिले के निवासी हैं।

#

पुलिस के अनुसार, देसी शराब को खुण्टा से भुवनेश्वर ले जाया जा रहा था। उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि “राजा बाबू” नामक एक प्राइवेट बस में अवैध शराब की खेप भेजी जा रही है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बस को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में भरी 171 लीटर देसी शराब बरामद हुई।

बैग की सुरक्षित डिलीवरी पर मिलते थे पैसे

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे इस शराब को खुण्टा से भुवनेश्वर के हाई-टेक एरिया में पहुंचाने वाले थे। हर बैग की सुरक्षित डिलीवरी के बदले उन्हें 500 रुपये मिलते थे। सन्यासी बिसोई ने यह भी स्वीकार किया कि यह उसकी पहली बार था जब उसने देसी शराब की तस्करी की। पुलिस ने 76 कोल्ड ड्रिंक की बोतलें जब्त की हैं, जिनमें लगभग 171 लीटर देसी शराब भरी हुई थी। पुलिस अब इस मामले की गहरी जांच कर रही है और तस्करी के इस बड़े नेटवर्क के अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

मयूरभंज में अधिक आदिवासी लोग रहते हैं

उदाला पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, “भुवनेश्वर के झुग्गी-झोपड़ी वाले इलाकों में देसी शराब का सेवन होता है। मयूरभंज में आदिवासी लोग अधिक रहते हैं। लिहाजा कुछ लोग यहां देसी शराब बनाते हैं। भुवनेश्वर से कुछ लोग आकर इसे लेकर जाते हैं। इस मामले में भी कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में शराब लेकर जा रहे थे, जिन्हें हमने रंगे हाथों पकड़ लिया।” पकड़े गए देसी शराब की कीमत 50 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में विशेष धारा 52(A) के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की है। अधिकारी ने यह भी कहा कि देसी शराब की तस्करी करने वालों का एक बड़ा गैंग है, जिसकी जांच कर रहे हैं।

कोल्ड ड्रिंक की बोतलों में जब पुलिस ने शराब पाया, तो यह स्थिति हैरान कर देने वाली थी, क्योंकि देसी शराब पीने से न केवल लोग नशे में चूर होते हैं, बल्कि कई बार इस कारण मौतें भी हो जाती हैं। पुलिस और आबकारी विभाग ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई की और तस्करों को पकड़कर उनके नेटवर्क की तहकीकात शुरू कर दी है। (रिपोर्ट- शुभम कुमार)

ये भी पढ़ें-

अमित शाह के बयान पर खरगे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- उन्होंने दलितों का अपमान किया

ब्रिटेन में की मंगेतर की बेरहमी से हत्या, अब सूरत की जेल में कटेगा सजा

Latest India News



[ad_2]
देसी शराब से भरी कोल्ड ड्रिंक की मिली इतनी बोतलें, देखकर पुलिस भी रह गई दंग – India TV Hindi

#
Georgia’s outgoing President urges EU to use more leverage to back protesters Today World News

Georgia’s outgoing President urges EU to use more leverage to back protesters Today World News

खो खो वर्ल्डकप के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, भारत-पाक के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला Today Sports News

खो खो वर्ल्डकप के ब्रांड एंबेसडर होंगे सलमान खान, भारत-पाक के बीच होगा दिलचस्प मुकाबला Today Sports News