in

देश-विदेश से आने वाले पर्यटक कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर : सैनी Latest Haryana News

देश-विदेश से आने वाले पर्यटक कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर : सैनी Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। अब देश विदेश से आने वाले पर्यटक और स्थानीय नागरिक इलेक्ट्रिक बसों में सफर कर सकेंगे। दीपावली तक यात्रियों का इन इलेक्ट्रिक बसों में सफर नि:शुल्क रहेगा। ये एलान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को गीता स्थली ज्योतिसर में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में किया। मुख्यमंत्री बसों को हरी झंडी देने पहुंचे थे।

मुख्यमंत्री के साथ पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा, हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के महानिदेशक एवं एचसीबीएसएल के सीईओ सुजान सिंह, एचसीबीएसएल के सहायक सीईओ एवं हरियाणा राज्य परिवहन विभाग के संयुक्त नियंत्रक अशोक बंसल, भाजपा नेता जय भगवान शर्मा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेन्द्र सिंह गोल्डी, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, जीएम रोडवेज शेर सिंह सहित मीडिया के साथियों के साथ गीता स्थली ज्योतिसर से लेकर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के द्वितीय गेट तक इलेक्ट्रिक बस में सफर किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपावली तक इलेक्ट्रिक बसों में यात्री नि:शुल्क सफर कर सकेंगे। ये इलेक्ट्रिक बसें अलग-अलग रूट पर चलाई जाएंगी। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव, सूर्य ग्रहण मेला, सोमवती अमावस्या के साथ-साथ अन्य मेलों में यात्री इलेक्ट्रिक बस सेवा का फायदा उठा सकेंगे। सरकार के राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन 2020 के अंतर्गत राष्ट्रीय इलेक्ट्रिक मोबिलिटी मिशन को प्राप्त करने के लिए हरियाणा और उसके आसपास के राज्य में पर्यावरण अनुकूल इलेक्ट्रिक बस सेवा चलाने का निर्णय लिया है।

सरकार सार्वजनिक परिवहन बस सेवा प्रदान करने के लिए 10 नगर निगमों, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, हिसार, गुरुग्राम और फरीदाबाद के लिए 50-50 ई-बसें खरीदने का निर्णय लिया गया है। इसमें कुल 500 बसें और दिल्ली, गुरुग्राम व अन्य आसपास के शहरों व उप शहरों के निकट होने के कारण रेवाड़ी के लिए 50 बसे होंगी। प्रदेश में विभाग की तरफ से सकल लागत अनुबंध (जीसीसी) मॉडल के तहत 12 मीटर मानक फ्लोर 375 एसी इलेक्ट्रिक बसों की खरीद के लिए निर्णय लिया गया है।

हरियाणा रोडवेज विभाग के महानिदेशक सुजान सिंह ने कहा कि बसों के लिए ज्योतिसर, पिहोवा, शाहाबाद, इस्माईलाबाद सहित चार रूट बनाए गए हैं। पिपली से ज्योतिसर के लिए दो बसों को संचालित किया जाएगा। रूट को जिला प्रशासन और केडीबी ने मिलकर तैयार किया है। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल, चेयरमैन धर्मवीर मिर्जापुर, एसडीएम शाश्वत सांगवान, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, जिला परिषद सीईओ शंभू राठी, केडीबी के मानद सचिव उपेंद्र सिंघल मौजूद रहे।

कुरुक्षेत्र। बस को हरी झंडी देकर रवाना करते मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी। संवाद

[ad_2]
देश-विदेश से आने वाले पर्यटक कर सकेंगे इलेक्ट्रिक बसों में सफर : सैनी

Karnal News: मैडम, ये जैम्स का पाउच देना… महिला के पीछे मुड़ते ही झपट ली सोने की चेन Latest Haryana News

Karnal News: मैडम, ये जैम्स का पाउच देना… महिला के पीछे मुड़ते ही झपट ली सोने की चेन Latest Haryana News

Karnal News: रफ्तार तेज होने से ट्रॉले का बिगड़ गया था संतुलन, आरोपी चालक भेजा जेल Latest Haryana News

Karnal News: रफ्तार तेज होने से ट्रॉले का बिगड़ गया था संतुलन, आरोपी चालक भेजा जेल Latest Haryana News