in

देश भर में आज मनाई जा रही ईद, संभल में हाई अलर्ट; मस्जिदों में कितने बजे होगी नमाज? – India TV Hindi Politics & News

देश भर में आज मनाई जा रही ईद, संभल में हाई अलर्ट; मस्जिदों में कितने बजे होगी नमाज? – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : PTI
लोग एक-दूसरे को दे रहे हैं ईद की मुबारकबाद।

आज देशभर में अमन और भाईचारे का त्योहार ईद धूमधाम से मनाया जा रहा है। मस्जिदों में सुबह से लोग नमाज अदा कर रहे हैं। ईद के मौके पर लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाई दे रहे हैं। लोगों को ईद के त्योहार का बेसब्री से इंतजार रहता है। मुस्लिम समाज के लोग इस दिन के लिए खास तैयारियां करते हैं। ईद सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि यह प्रेम, भाईचारे और एकता का संदेश भी देता है। ईद के त्योहार को लेकर प्रशासन भी अलर्ट है। शहरों में पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवानों के साथ आला अफसर फ्लैग मार्च कर रहे हैं।

रविवार शाम चांद दिखने के बाद से ही लोग एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं। सुबह से ही लोग अलग-अलग मस्जिदों में इबादत कर रहे हैं।

किस मस्जिद में कितने बजे नमाज?

  • दिल्ली का जामा मस्जिद में सबसे पहले सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर नमाज होगी।
  • वहीं मुंबई की अंधेरी मस्जिद में 8 बजे ईद की नमाज होगी।
  • संभल की जामा मस्जिद में सुबह 9 बजे नमाज होगी।
  • हैदराबाद की मीर आलम मस्जिद में सुबह 10 बजे नमाज का वक्त तय किया गया है।
  • सुबह 10 बजे लखनऊ के ऐशगाह की ईदगाह मस्जिद में नमाज होगी।

सड़कों पर नमाज न करने की अपील

ईद के मौके पर सड़कों नमाज पढ़ने वालों के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि सड़कों पर नमाज न अदा करें और ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा करें।

ईद के मौके पर देश के अलग-अलग शहरों में पुलिस हाई अलर्ट मोड पर है। जिन जिलों में गड़बड़ी की आशंका है, वहां पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया गया है। यूपी के अलग-अलग जिलों में पुलिस के आला आधिकारी रविवार शाम से ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं। साथ ही लोगों को अफवाहों से बचने के लिए अलर्ट कर रहे हैं।

namaz

Image Source : PTI

नये कपड़ों में सजधज कर मस्जिदों में अदा की जा रही है नमाज।

संभल में हाई अलर्ट

ईद के मौके पर संभल में हाई अलर्ट है। पुलिस और पैरा मिलिट्री के जवान संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रहे हैं। शहर में 1300 सीसीटीवी कैमरे, 7 कंपनी पीएसी, 3 कंपनी RAF तैनात की गई है। साथ ही ड्रोन कैमरों से भी निगरानी की जा रही है।

संभल में नमाज कराने पर विवाद

वहीं संभल में ईद की नमाज अदा कराए जाने को लेकर ईदगाह इमाम और कारी के पक्ष के बीच विवाद हो गया जिसके बाद कोतवाली संभल में दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक बहस होती रही। दोनों पक्ष नमाज अदा कराने पर अड़े रहे जिसके बाद एसडीम डॉ. वंदना मिश्रा, सीओ अनुज चौधरी ने दोनों पक्षों को समझाकर इस साल मुफ्ती आजम संभल कारी अलाउद्दीन से नमाज अदा कराने का फैसला किया, जिस पर दोनों पक्ष राजी हो गए।

‘अमन और शांति से मनाएं ईद’

वहीं देश में शांति और अमन के साथ ईद का त्योहार मनाया जाए इसके लिए पुलिस के साथ-साथ मुस्लिम धर्म गुरुओं ने भी लोगों से अपील की है। लखनऊ ईदगाह के इमाम  मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने लोगों से कहा है कि लोग शांति और भाईचारे के साथ ईद मनाने की अपील की है।

 

Latest India News



[ad_2]
देश भर में आज मनाई जा रही ईद, संभल में हाई अलर्ट; मस्जिदों में कितने बजे होगी नमाज? – India TV Hindi

U.S. President Trump says reciprocal tariffs will target all countries Today World News

U.S. President Trump says reciprocal tariffs will target all countries Today World News

iPhone 17 Series में मिलने वाले फीचर्स का हुआ खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत – India TV Hindi Today Tech News

iPhone 17 Series में मिलने वाले फीचर्स का हुआ खुलासा, इतनी हो सकती है कीमत – India TV Hindi Today Tech News