[ad_1]
अंबाला। दिल्ली लाल किला क्षेत्र में हुए आतंकी बम ब्लास्ट पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने कहा कि यह एक गंभीर आतंकी घटना है, इसमें निर्दोष लोगों की जान गई है। देश की सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता के कारण एक बड़ी तबाही टल गई। उन्होंने कहा, हमारी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने समय रहते एक भयंकर साजिश को विफल किया, वह सभी सुरक्षा बलों को सैल्यूट करते हैं, जिन्होंने एक बहुत बड़ी दुर्घटना होने से देश को बचाया। विज वीरवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने बताया कि सभी सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की गहराई से जांच कर रही हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कौन लोग इस साजिश के पीछे थे।
[ad_2]
Source link


