देश को ‘ट्रेंड आतंकियों’ की ओर ले जाएगी अग्निपथ स्कीम: राजस्व मंत्री रामलाल जाट


Rajasthan News: राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सेनाओं में भर्ती को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दावा किया कि अग्निपथ योजना के परिणामस्वरूप ‘प्रशिक्षित आतंकवादी’ बन जाएंगे क्योंकि बिना पेंशन और नौकरी की सुरक्षा के युवा भटकने की संभावना रखते हैं। आप नौजवान साथी को 5, 4, 3 साल की नौकरी दे रह हो, कम से कम पेंशन तो दीजिए।

 

agnipath will push india towards 'trained terrorists' say rajasthan revenue minister ramlal jat
जयपुर : राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट (rajasthan revenue minister ramlal jat) ने अग्निपथ स्कीम (agnipath scheme) काे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए इसे देश को आतंकवाद की तरफ ले जाने वाला बताया है। रामलाल जाट ने एक बयान में कहा कि अग्निपथ जैसी स्कीम लाए हैं। एक साल विधायक-सांसद रहने के बाद भी पेंशन मिलती है लेकिन नौजवानों को इस स्कीम में साथी को पांच साल नौकरी दे रह हो, कम से कम पेंशन तो दीजिए। उन्होंने यहां तक कह डाला कि इस स्कीम के जरिए एक मिलिटेंट खड़ा कर रहे हो आप। आने वाले समय में ट्रेंड शुदा आतंकवाद की तरफ जाने के लिए देश को खड़ा कर रहे हो। राजस्व मंत्री ने यह भी कहा कि समय रहते आने वाले समय में देश का युवा समझेगा। जनता समझेगी तो ही ये लोग सबक लेंगे। इसमें सुधार करवा पाएंगे। लेकिन हम विपक्ष में रहते हुए हम हर प्लेटफार्म पर इस स्कीम का विरोध करेंगे। राहुल गांधी ने यह मुद्दा उठाया है और उनका समर्थन करते हुए हम देश में जागरुकता लाएंगे।

नुपूर शर्मा ने बयान नहीं दिया होता तो कन्हैयालाल आज जिंदा होता

मंत्री ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा की निलंबित नेता नुपूर शर्मा ने बयान नहीं दिया होता तो आज कन्हैयालाल जिंदा होता। उन्होंने बीजेपी पर धर्म के नाम पर बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के नेता ऐसा बर्ताव कर रहे हैं जैसे मुगलों, अंग्रेजों की तरह राज मिल गया हो। नेता मुगलों, अंग्रेजों की तरह ही बांटने की बातें कर रहे हैं।

कन्हैयालाल की हत्या नहीं हुई, ये आंतकी हमला है, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहलोत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
धार्मिक भावना भड़काने वालों को मिले फांसी

उन्होंने कहा कि लोगों के बीच नफरत फैलाने और धार्मिक भावना भड़कानें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। इसके लिए अब वक्त आ गया है कि ऐसा कानून बनाने का जिसमें निर्दोष लोगों को मारने वालों को सरेआम फांसी पर लटकाया जाए। मंत्री ने यह भी कहा कि धार्मिक भावना भड़काकर लोगों को मारने वालों के खिलाफ काननू बनाकर फांसी पर लटकाना चाहिए।

Geert Wilders Tweet On Nupur Sharma: नुपूर शर्मा के लिए डच सांसद के पोस्ट पर क्यों भड़का पाकिस्तान?

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : agnipath scheme will push india towards ‘trained terrorists’ say rajasthan revenue minister ramlal jat
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

.


What do you think?

अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे उपमुख्यमंत्री: बोले- उचाना को जल्द मिलेगी साउथ एवं नॉर्थ बाईपास की सुविधा, रोडमैप तैयार

राजस्थान में मोदी लहर के सहारे भाजपा, मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर प्रदेश भाजपा में नहीं थम रही गुटबाजी; पढ़िये ये रिपोर्ट