in

देश के 14 राज्यों में बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ पड़ सकते हैं ओले – India TV Hindi Politics & News

देश के 14 राज्यों में बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ पड़ सकते हैं ओले  – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : ANI
बारिश की चेतावनी

नई दिल्लीः देश के 14 राज्यों में अगले तीन दिनों के दौरान झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। दिल्ली में तो आज बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में गरज के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं। वहीं, तेज हवाएं भी चलने की पूरी संभावना है। 

इन राज्यों में झमाझम बारिश के आसार

मौसम विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान देश के कई राज्यों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर तेज बारिश भी हो सकती है। इसके साथ ही कई जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं। 20, 22 और 23 फरवरी को बिहार और गंगा के तटीय पश्चिम बंगाल में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ आंधी, बिजली के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है।  

यहां पर चलेंगी तेज हवाएं

इसके अलावा झारखंड, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) के साथ आंधी और बिजली के साथ छिटपुट हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। 20 तारीख को उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश हो सकती है। 

24 फरवरी से यहां पर शुरू होगा बारिश का दौर

मौसम विभाग ने 24 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है। इसके प्रभाव में 24 और 25 फरवरी को जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मध्यम वर्षा/बर्फबारी हो सकती है। 20 से 23 फरवरी तक अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश होने की उम्मीद है। यहां पर तेज़ हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटे की गति) चल सकती हैं।

कई राज्यों में बढ़ा तापमान

मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान, जम्मू-कश्मीर, बिहार, सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर दिन के तापमान में 1-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।  हरियाणा, असम और मेघालय, पश्चिम मध्य प्रदेश, तमिलनाडु पुडुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भी तापमान में बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, ओडिशा में कुछ स्थानों पर यह 1-3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है।

बिहार, झारखंड और नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर तापमान सामान्य से ऊपर (2.0 डिग्री सेल्सियस से 5.0 डिग्री सेल्सियस) रहा। जम्मू-कश्मीर, पूर्वी मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंतरिक कर्नाटक में अलग-अलग स्थानों पर तापमान 1-4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है।

Latest India News



[ad_2]
देश के 14 राज्यों में बारिश की चेतावनी, तेज हवाओं के साथ पड़ सकते हैं ओले – India TV Hindi

VIDEO : जींद में जुटे प्रदेशभर के तूड़ा कारोबारी  haryanacircle.com

VIDEO : जींद में जुटे प्रदेशभर के तूड़ा कारोबारी haryanacircle.com

Tesla in India: Trump says unfair to U.S. if Elon Musk builds factory in India Today World News

Tesla in India: Trump says unfair to U.S. if Elon Musk builds factory in India Today World News