in

देश के कई हिस्सों में एयरटेल की सर्विसेज डाउन: मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट में दिक्कत आ रही: 6 दिन पहले भी डाउन हुई थी Business News & Hub

देश के कई हिस्सों में एयरटेल की सर्विसेज डाउन:  मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट में दिक्कत आ रही: 6 दिन पहले भी डाउन हुई थी Business News & Hub

नई दिल्ली9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इससे पहले 18 अगस्त को देश भर में एयरटेल यूजर्स को सिग्नल से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

देश के कई इलाकों में एयरटेल की सर्विसेज फिर से डाउन हो गईं हैं। बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता समेत कई बड़े शहरों में एयरटेल यूजर्स को नेटवर्क सिग्नल नहीं मिल रहे हैं। एक हफ्ते के अंदर दूसरी बार एयरटेल की सर्विस डाउन हुई हैं।

इससे पहले 18 अगस्त को देश भर में एयरटेल यूजर्स को सिग्नल से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा था। वेबसाइट और ऑनलाइन सर्विसेज का रियल टाइम स्टेटस बताने वाले प्लेटफॉर्म डाउन डिटेक्टर के अनुसार, एयरटेल की सर्विसेज में सुबह 11 बजे से इंटरनेट, कॉल्स, और मैसेजिंग सर्विसेज प्रभावित हुई हैं।

दोपहर 12:05 बजे सबसे ज्यादा करीब 7000 शिकायतें दर्ज की गईं। समस्या फेस कर रहे करीब 52% लोगों को मोबाइल सिग्नल में दिक्कत आ रही है। 31% लोगों को मोबाइल इंटरनेट में दिक्कतें हो रही हैं। वहीं 17% लोगों ने टोटल ब्लैकआउट की शिकायत दर्ज की है।

समस्या फेस कर रहे करीब 52% लोगों को मोबाइल सिग्नल में दिक्कत आ रही है।

समस्या फेस कर रहे करीब 52% लोगों को मोबाइल सिग्नल में दिक्कत आ रही है।

एयरटेल ने कहा- कुछ समय बाद मोबाइल को री-स्टार्ट करें

एयरटेल ने यूजर्स को मैसेज में कहा, हम असुविधा के लिए क्षमा चाहते हैं। ये समस्या अस्थायी कनेक्टिविटी इशू के कारण है। इसके लगभग 1 घंटे में ठीक हो जाने की उम्मीद है। कुछ समय के बाद अपने मोबाइल को री-स्टार्ट करें।

एयरटेल ने सबसे सस्ता रिचार्ज भी बंद किया

इससे पहले 20 अगस्त को एयरटेल ने अपने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया था। इन प्लान्स की कीमत ₹249 थी। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते थे।

अब 28 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली डेटा वाला प्लान ₹299 से शुरू होता है। इसमें 1.5GB डेली डेटा मिलता है।

1995 में हुई थी भारती एयरटेल की शुरुआत

भारत सरकार ने 1992 में पहली बार मोबाइल सेवा के लिए लाइसेंस बांटने शुरू किए। कंपनी के फाउंडर सुनील मित्तल ने इस अवसर को समझा और फ्रेंच कंपनी विवेंडी के साथ मिलकर दिल्ली और आस-पास के इलाकों के लाइसेंस हासिल किए। 1995 में मित्तल ने सेल्युलर सर्विस ऑफर करने के लिए भारती सेल्युलर लिमिटेड बनाई और एयरटेल ब्रांड के तहत काम शुरू किया।

………………………………………………..

ये खबर भी पढ़ें…

जियो ने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा प्लान बंद किए:249 में 28 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, अब 299 रुपए से रिचार्ज करना होगा

रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते 1GB डेली डेटा वाले प्रीपेड प्लान्स को बंद कर दिया है। इन प्लान्स की कीमत ₹209 और ₹249 थी। एक में 22 दिन और दूसरे में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS मिलते थे। पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source: https://www.bhaskar.com/tech-auto/news/airtel-services-are-down-in-many-parts-of-the-country-135750052.html

Airtel Down: फिर ठप हुआ एयरटेल, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में सबसे ज्यादा यूजर परेशान Today Tech News

Airtel Down: फिर ठप हुआ एयरटेल, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में सबसे ज्यादा यूजर परेशान Today Tech News

भारत के बाद यूरोपीय देशों ने अमेरिका की डाकसेवा रोकी:  ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली भी शामिल; ट्रम्प का टैरिफ वजह बना Today World News

भारत के बाद यूरोपीय देशों ने अमेरिका की डाकसेवा रोकी: ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली भी शामिल; ट्रम्प का टैरिफ वजह बना Today World News