[ad_1]
कर्नाटक में डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
बेंगलुरु: कर्नाटक में डीजल ग्राहकों को सरकार ने जोर का झटका दिया है। सूबे में बिक्री कर को 18.44 फीसदी से बढ़ाकर 21.17 फीसदी किए जाने के कारण डीजल की कीमत में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई है। 1 अप्रैल 2025 से प्रभावी यह परिवर्तन नई कीमत को 91.02 रुपये प्रति लीटर पर ले आया है। बता दें कि सूबे में संपत्ति कर में भी बढ़ोतरी की गई थी और बिजली एवं दूध के दाम भी बढ़ाए गए थे। सरकार बुनियादी ढांचे और सार्वजनिक कल्याण परियोजनाओं को निधि देने के लिए राजस्व की जरूरत का हवाला देते हुए इस फैसले का बचाव कर रही है।
कुमारस्वामी ने कर्नाटक सरकार पर बोला हमला
कर्नाटक सरकार द्वारा जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कर्नाटक की सिद्धरमैया सरकार पर ‘मूल्य वृद्धि दानव’ में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह लोगों का खून चूस रही है। एक बयान में उन्होंने कहा, ‘आज से कांग्रेस कंपनी की सरकार कूड़े पर भी उपकर लगा रही है। वह लोगों का खून चूस रही है।’ उन्होंने राज्य सरकार पर धोखा देने और लगातार कीमतें बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘यह कर्नाटक ईस्ट इंडिया कांग्रेस कंपनी सरकार की शासन शैली है। आज से कांग्रेस कंपनी सरकार कूड़े पर भी उपकर लगा रही है।’
‘गोरी और गजनवी भी कांग्रेस सरकार से शर्मिंदा होते’
बता दें कि बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका यानी कि BBMP ने शनिवार को 2025-26 के लिए अपना बजट पेश किया था जिसे ‘ब्रांड बेंगलुरु’ कॉन्सेप्ट के तहत तैयार किया है। उसमें 2025-26 से संपत्ति कर के साथ-साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन उपयोगकर्ता शुल्क लगाने का भी प्रस्ताव रखा गया है। कुमारस्वामी ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार कीमतें बढ़ाने के बहाने के रूप में अपनी तथाकथित ‘5 गारंटियों’ का इस्तेमाल कर रही है। उन्होंने कहा,‘लेकिन इसका असली इरादा लोगों को लूटने के अलावा और कुछ नहीं है। यहां तक कि महमूद गजनवी और मुहम्मद गोरी जैसे लुटेरे भी कांग्रेस सरकार द्वारा कन्नड़ लोगों पर थोपी जा रही महंगाई से शर्मिंदा होते।’ (पीटीआई इनपुट्स के साथ)
[ad_2]
देश के इस राज्य में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, जानें 1 लीटर के लिए कितने पैसे देने होंगे – India TV Hindi