in

देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी छाए बादल – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

Image Source : FILE PHOTO
बारिश का अलर्ट

पिछले कुछ दिनों से उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम लगातार बदल रहा है। उत्तर भारत के सभी इलाकों में सुबह-शाम ठंड का असर देखने को मिल रहा है। दोपहर में धूप खिलने से ठंड से राहत मिल रही है। दिल्ली-एनसीआर के आसमान में सोमवार को हल्के बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर बांग्लादेश में स्थित है। 

नहीं पड़ेगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने की कोई संभावना नहीं है। दिल्ली, एनसीआर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कई शहरों में अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

छाए रहेंगे हल्के बादल

सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में दिन में बादल छाए रहे। मंगलवार को भी दिल्ली में हल्के बादल छाए रहेंगे। बीच-बीच में धूप भी निकलती रहेगी। बुधवार से दिल्ली-एनसीआर से मौसम साफ हो जाएगा इस दौरान अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जानकारी के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में कोई खास ठंड पड़ने की संभावना नहीं है।

देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग मंगलवार (11 फरवरी) से शुक्रवार (14 फरवरी) तक पश्चिम बंगाल और सिक्किम में बारिश होगी। इसके अलावा असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। अरुणाचल प्रदेश में 15 तारीख तक हल्की बारिश का अनुमान है। बर्फबारी का भी अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 11 से 13 फरवरी तक आंधी-तूफान और बिजली गिरने के साथ भारी बारिश भी संभव है।

तेलंगाना में शुष्क रहेगा मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र ने रविवार को दैनिक मौसम रिपोर्ट में कहा कि तीन दिनों तक तेलंगाना में अधिकतम तापमान सामान्य से 2-3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, सात दिनों में तेलंगाना में शुष्क मौसम रहने की उम्मीद है।

#

Latest India News



[ad_2]
देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जारी हुआ अलर्ट, दिल्ली-NCR में भी छाए बादल – India TV Hindi

PM Modi in France LIVE updates: PM meets French President  Emmanuel Macron Today World News

PM Modi in France LIVE updates: PM meets French President Emmanuel Macron Today World News

भारत में बनेगा Nothing Phone 3a, अगले महीने होगा लॉन्च, मिलेगा iPhone जैसा यह फीचर Today Tech News

भारत में बनेगा Nothing Phone 3a, अगले महीने होगा लॉन्च, मिलेगा iPhone जैसा यह फीचर Today Tech News