in

देश की करोड़ों महिलाओं के लिए जरूरी खबर, इग्नोर किया तो चूक जाएगा मोटी कमाई का मौका – India TV Hindi Business News & Hub

देश की करोड़ों महिलाओं के लिए जरूरी खबर, इग्नोर किया तो चूक जाएगा मोटी कमाई का मौका – India TV Hindi Business News & Hub

[ad_1]

Photo:FREEPIK 31 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी सरकारी योजना

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2025 को देश का बजट पेश किया। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश किए गए इस बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े और अहम ऐलान किए थे। सरकार ने मिडल क्लास को बड़ी राहत देते हुए 12 लाख रुपये की सालाना इनकम को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया। हालांकि, महिलाओं से जुड़ी एक सरकारी स्कीम को लेकर जैसी उम्मीद थी, वैसा कुछ नहीं हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट यानी MSSC की। बजट पेश किए जाने से पहले ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि सरकार MSSC योजना की डेडलाइन को बढ़ा देगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।

31 मार्च, 2025 को बंद हो जाएगी सरकारी योजना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में MSSC योजना की डेडलाइन बढ़ाने का प्रस्ताव नहीं दिया। इसका सीधा मतलब ये हुआ कि ये योजना 31 मार्च, 2025 को खत्म हो जाएगी और 1 अप्रैल, 2025 से इस योजना में नया निवेश नहीं किया जा सकेगा। ऐसे में देश की करोड़ों महिलाओं के पास इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब सिर्फ 31 मार्च तक का ही समय बच गया है। 31 मार्च के बाद से इस योजना में निवेश नहीं किया जा सकेगा। 

2 साल में मैच्यॉर हो जाती है महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम

महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट योजना साल 2023 में शुरू की गई थी, जो केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक बचत योजना है। इस योजना में सिर्फ महिलाओं के ही खाते खुलते हैं। इस स्कीम पर 7.5 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है। MSSC योजना के तहत एकमुश्त निवेश किया जाता है। इसमें कम से कम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। इसके अलावा, आप इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। ये सरकारी स्कीम 2 साल में मैच्यॉर हो जाती है। इस स्कीम में देश की कोई भी महिला खाता खुलवा सकती है। इसमें खाता खुलवाने के लिए उम्र की कोई भी पाबंदी नहीं है।

Latest Business News



[ad_2]
देश की करोड़ों महिलाओं के लिए जरूरी खबर, इग्नोर किया तो चूक जाएगा मोटी कमाई का मौका – India TV Hindi

Aga Khan, spiritual leader of Ismaili Muslims and a philanthropist, dies at 88 Today World News

Aga Khan, spiritual leader of Ismaili Muslims and a philanthropist, dies at 88 Today World News

38वें राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक का शानदार प्रदर्शन:  28 गोल्ड मेडल जीतकर अबतक नम्बर वन;मेजबानी करने वाला राज्य उत्तराखंड 15 नंबर पर – Dehradun News Today Sports News

38वें राष्ट्रीय खेलों में कर्नाटक का शानदार प्रदर्शन: 28 गोल्ड मेडल जीतकर अबतक नम्बर वन;मेजबानी करने वाला राज्य उत्तराखंड 15 नंबर पर – Dehradun News Today Sports News