Gold Rate Today: देव दिवाली के शुभ अवसर पर देश में हर तरफ त्योहार की उत्साह है. वहीं आज सोने और चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिल रहा हैं. दोनों ही बहुमूल्य धातु की कीमत पिछले दो दिनों से लगातार गिर रही है.
बाजार जानकारों का मानना हैं कि, डॉलर की मजबूती और फेड के आक्रामक रुख के कारण गोल्ड पर दबाव है. वहीं, चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है. आज, 5 नवंबर को जानें आपके शहर में सोने के क्या है ताजा रेट.
आपके शहर में सोने का भाव (गुड रिटर्न के अनुसार)
दिल्ली में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपए
22 कैरेट – 1,11,500 रुपए
18 कैरेट – 91,260 रुपए
मुंबई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,480 रुपए
22 कैरेट – 1,11,350 रुपए
18 कैरेट – 91,110 रुपए
चेन्नई में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,970 रुपए
22 कैरेट – 1,11,800 रुपए
18 कैरेट – 93,250 रुपए
कोलकाता में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,480 रुपए
22 कैरेट – 1,11,350 रुपए
18 कैरेट – 91,110 रुपए
अहमदाबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,530 रुपए
22 कैरेट – 1,11,400 रुपए
18 कैरेट – 91,160 रुपए
लखनऊ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपए
22 कैरेट – 1,11,500 रुपए
18 कैरेट – 91,260 रुपए
चंडीगढ़ में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपए
22 कैरेट – 1,11,500 रुपए
18 कैरेट – 91,260 रुपए
भुवनेश्वर में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,630 रुपए
22 कैरेट – 1,11,500 रुपए
18 कैरेट – 91,260 रुपए
हैदराबाद में सोने के दाम (प्रति 10 ग्राम)
24 कैरेट – 1,21,480 रुपए
22 कैरेट – 1,11,350 रुपए
18 कैरेट – 91,110 रुपए
नवंबर महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने से भारत में शादियों का सीजन शुरु हो रहा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि, सोने की मांग बढ़ सकती है. सोने के भाव में हर दिन उतार-चढ़ाव हो रहा है. हालांकि, आज, 5 नवंबर को इसकी कम हुई कीमतों से निवेशकों के पास एक मौका है कि, वे सोना में निवेश कर सकते हैं.
निवेशक तो शुरु से ही सोने और चांदी जैसे बहुमूल्य धातु पर अपना दांव लगाते आए है. सोना वैश्विक स्तर पर चल रही अनिश्चितताओं से निवेशकों का बचाने का काम करती हैं. यहीं कारण है कि, लोग सोना में निवेश को एक सेफ निवेश विकल्प के तौर पर देखते हैं. भारत में सोना और चांदी की खरीदी तो सांस्कृतिक रुप से भी भारतीयों से जुड़ा हुआ हैं. भारतीय किसी शुभ अवसर पर सोना खरीदने को शुभ मानते हैं.
यह भी पढ़ें: जरूरत के वक्त सोना देगा राहत! जानें कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन
Source: https://www.abplive.com/business/gold-price-fall-today-on-dev-deepawali-5th-november-city-wise-rates-gold-and-silver-price-updates-3038850
