in

देवोलीना भट्टाचार्जी ने मनाया बेटे जॉय का पहला बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें, लिखा-‘मेरी छोटी दुनिया’ Latest Entertainment News

देवोलीना भट्टाचार्जी ने मनाया बेटे जॉय का पहला बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें, लिखा-‘मेरी छोटी दुनिया’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

‘गोपी बहू’ के किरदार से सबका दिल जीतने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले साल मां बनी थीं. अक्सर अपने बेटे के प्यारे-प्यारे पल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. देवोलीना ने 18 दिसंबर को बेटे जॉय का पहला जन्मदिन मनाया. बेटे के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने पहले भावुक नोट लिखा और अब सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.

देवोलीना भट्टाचार्जी बेटे जॉय के 1 साल का होने पर काफी खुश दिखीं. उनके पति शहनवाज शेख भी बहुत खुश हुए. देवोलीना पहले बेटे के बर्थेडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं और बेटे जॉय को अपनी दुनिया बताया. इसके बाद उन्होंमने एक तस्वीरों से बनी वीडियो शेयर की. इस वीडियो को उन्होंने दिल और नजर न लगने वाले इमोजी का कैप्शन दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

devoleen son joy birthday

देवोलीना भट्टाचार्जी के इन पोस्ट्स पर उनके फैंस और फॉलोवर्स के साथ-साथ इंडस्ट्री से उनके दोस्त भी कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं. लाल दिल और किस वाल इमोजीस कमेंट्स कर रहे हैं. देवोलीना ने एक दिन पहले तस्वीरें शेयर करते हुए बेटे के लिए भावुक और लंबा नोट लिखा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

devoleen son joy

देवोलीना ने बेटे की कई प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक खूबसूरत सेटअप में पोज देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के देवोलीना ने लिखा, “एक साल पहले मेरा सबसे फेवरिट शख्श पैदा हुआ था. आज हम उसका जन्मदिन मना रहे हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Add News18 as
Preferred Source on Google

devoleen son joy

देवोलीना भट्टाचार्जी ने आगे लिखा, “हैप्पी फर्स्ट बर्थडे, मेरा जॉय, मेरी दुनिया. मम्मा आपको बहुत प्यार करती है, जाना…” पोस्ट में असमिया भाषा में भी कुछ प्यार भरे शब्द लिखे गए थे. इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज ने भी रिएक्ट किया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

devoleen son

दलजीत कौर, काजल पिसाल, सुप्रिया रैना शुक्ला और साथ निभाना साथिया की को-स्टार भाविनी पुरोहित दवे ने जॉय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फैंस ने भी जॉय को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “क्यूट,” तो दूसरे ने लिखा, “भगवान भला करे.” एक फैन ने कमेंट किया, “बहुत प्यारा बच्चा है! इस हैंडसम बॉय को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

devoleen son

एक और फैन ने लिखा, “उसकी आंखें बिल्कुल आप जैसी हैं, देवोलीना. उसे जिंदगी की सारी खुशियां मिलें.” वहीं एक और मैसेज में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे जॉय. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे. हमेशा खुश रहो, स्वीटहार्ट. बधाई हो, देवो!” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

devoleen son joy

इस साल देवोलीना के लिए वाकई खास रहा. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी और अपने पति को केयरिंग और सपोर्टिव बताया था. उन्होंने खास तौर पर बताया कि उनके पति शहनवाज शेख ने प्रेग्नेंसी के बाद और हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. उनका इमोशनल पोस्ट कपल के प्यार और समझ को बखूबी दिखाता है.(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

devoleen

इस साल देवोलीना और उनके पति ने नया घर भी खरीदा और गृह प्रवेश की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. अब बेटे के एक साल के होने के साथ ही देवोलीना और उनके परिवार के लिए ये साल और भी खास बन गया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

देवोलीना ने मनाया बेटे जॉय का पहला बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें

[ad_2]
देवोलीना भट्टाचार्जी ने मनाया बेटे जॉय का पहला बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें, लिखा-‘मेरी छोटी दुनिया’

AIFF turns to State associations to find a solution for ISL impasse Today Sports News

AIFF turns to State associations to find a solution for ISL impasse Today Sports News

Kurukshetra News: हर माह गीता प्रवाह का होगा आध्यात्मिक बोध Latest Haryana News

Kurukshetra News: हर माह गीता प्रवाह का होगा आध्यात्मिक बोध Latest Haryana News