[ad_1]
Last Updated:
‘गोपी बहू’ के किरदार से सबका दिल जीतने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले साल मां बनी थीं. अक्सर अपने बेटे के प्यारे-प्यारे पल सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. देवोलीना ने 18 दिसंबर को बेटे जॉय का पहला जन्मदिन मनाया. बेटे के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने पहले भावुक नोट लिखा और अब सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं.
देवोलीना भट्टाचार्जी बेटे जॉय के 1 साल का होने पर काफी खुश दिखीं. उनके पति शहनवाज शेख भी बहुत खुश हुए. देवोलीना पहले बेटे के बर्थेडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं और बेटे जॉय को अपनी दुनिया बताया. इसके बाद उन्होंमने एक तस्वीरों से बनी वीडियो शेयर की. इस वीडियो को उन्होंने दिल और नजर न लगने वाले इमोजी का कैप्शन दिया. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

देवोलीना भट्टाचार्जी के इन पोस्ट्स पर उनके फैंस और फॉलोवर्स के साथ-साथ इंडस्ट्री से उनके दोस्त भी कमेंट कर प्यार लुटा रहे हैं. लाल दिल और किस वाल इमोजीस कमेंट्स कर रहे हैं. देवोलीना ने एक दिन पहले तस्वीरें शेयर करते हुए बेटे के लिए भावुक और लंबा नोट लिखा था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

देवोलीना ने बेटे की कई प्यारी तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह एक खूबसूरत सेटअप में पोज देते नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों के देवोलीना ने लिखा, “एक साल पहले मेरा सबसे फेवरिट शख्श पैदा हुआ था. आज हम उसका जन्मदिन मना रहे हैं.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)
Add News18 as
Preferred Source on Google

दलजीत कौर, काजल पिसाल, सुप्रिया रैना शुक्ला और साथ निभाना साथिया की को-स्टार भाविनी पुरोहित दवे ने जॉय को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. फैंस ने भी जॉय को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं. एक यूजर ने लिखा, “क्यूट,” तो दूसरे ने लिखा, “भगवान भला करे.” एक फैन ने कमेंट किया, “बहुत प्यारा बच्चा है! इस हैंडसम बॉय को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद.”(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

एक और फैन ने लिखा, “उसकी आंखें बिल्कुल आप जैसी हैं, देवोलीना. उसे जिंदगी की सारी खुशियां मिलें.” वहीं एक और मैसेज में लिखा था, “हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे जॉय. भगवान तुम्हें हमेशा खुश रखे. हमेशा खुश रहो, स्वीटहार्ट. बधाई हो, देवो!” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

इस साल देवोलीना के लिए वाकई खास रहा. कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी तीसरी वेडिंग एनिवर्सरी मनाई थी और अपने पति को केयरिंग और सपोर्टिव बताया था. उन्होंने खास तौर पर बताया कि उनके पति शहनवाज शेख ने प्रेग्नेंसी के बाद और हर मुश्किल वक्त में उनका साथ दिया. उनका इमोशनल पोस्ट कपल के प्यार और समझ को बखूबी दिखाता है.(फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

इस साल देवोलीना और उनके पति ने नया घर भी खरीदा और गृह प्रवेश की झलकियां इंस्टाग्राम पर शेयर कीं. अब बेटे के एक साल के होने के साथ ही देवोलीना और उनके परिवार के लिए ये साल और भी खास बन गया है. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)
[ad_2]
देवोलीना भट्टाचार्जी ने मनाया बेटे जॉय का पहला बर्थडे, शेयर की सेलिब्रेशन की तस्वीरें, लिखा-‘मेरी छोटी दुनिया’



