[ad_1]
Devoleena Bhattacharjee Baby Name: टीवी की गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी पिछले महीने ही पहली बार मां बनी हैं. उन्होंने 18 दिसंबर को एक बेटे को जन्म दिया था. अब देवोलीना को मां बने एक महीने से ज्यादा हो गया है और एक्ट्रेस ने बेटे का नाम रिवील कर दिया है.
देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने लाडले के साथ अपनी कुछ फोटोज शेयर की है. इस दौरान उनके पति शहनवाज शेख भी उनके साथ दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने अपने बेटे के नाम का खुलासा किया है. देवोलीना और शहनवाज ने अपने बेटे का नाम ”जॉय” रखा है.
‘हमारी खुशियों का भंडार’
पोस्ट में देवोलीना रेड कलर के फ्लोरल प्रिंटेड सूट और सिल्वर झूमके पहने नजर आ रही हैं. इस दौरान उनके माथे पर चंदन लगा दिख रहा है और उन्होंने अपने बेटे जॉय को गोद में लिया हुआ है. वहीं पति शहनवाज भी उनके साथ पोज दे रहे हैं. फोटोज के साथ कैप्शन में देवोलीना ने लिखा- ‘जब हम अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का वेलकम करते हैं तो हमारा दिल उमड़ पड़ता है. ‘जॉय’ से मिलें, हमारी खुशियों का भंडार.’
क्या है ‘जॉय’ नाम का मतलब?
‘जॉय’ एक इंग्लिश लैंग्वेज का शब्द है जिसका मतलब आनंद या खुशी है. देवोलीना के बेटे का नाम रिवील होने पर फैंस साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस को भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं.
बता दें कि देवोलीना भट्टाचार्जी ने साल 2022 में अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से लोनावला में गुपचुप शादी रचाई थी. इससे पहले कपल दो साल से एक-दूसरे को डेट कर रहा था.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान ने कंफर्म किया अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ का टाइटल, ‘पठान’ से है खास कनेक्शन
[ad_2]
देवोलीना भट्टाचार्जी ने रिवील किया बेटे का नाम, जानें क्या है मतलब