in

देवोलीना ने अपने ड्रीम होम में किया गृह प्रवेश, बेटा गोद में लिए पति शहनवाज ने साथ में की पूजा, निभाई रस्में Latest Entertainment News

देवोलीना ने अपने ड्रीम होम में किया गृह प्रवेश, बेटा गोद में लिए पति शहनवाज ने साथ में की पूजा, निभाई रस्में Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

Devoleena Griha Pravesh Photos: टीवी की टॉप एक्ट्रेस रहीं देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने सपनों के घर में प्रवेश किया है. उन्होंने पति शहनवाज शेख और बेटे जॉय के साथ गृह प्रवेश और पूजा की. देवोलीना ने इसकी तस्वीरें शेयर कीं और खूबसूरत नोट लिखा है. देवोलीना की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

देवोलीना और उनके पति शहनवाज शेख ने गृह प्रवेश की पूजा साथ में की. गृह प्रवेश के दौरान देवोलीना ने अपने सिर पर माला चढ़ा कलश अपने सिर पर रखकर पकड़ा हुआ था, जबकि उनके पति ने एक गोद में बेटे जॉय को पकड़ा था, दूसरे हाथ में पूजा की थाली पकड़े हुए थे. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Devoleena griha

देवोलीना और शहनवाज ने गृह प्रवेश करने के बाद पूजा-अर्चना की. दोनों काफी खुश दिखाई दिए. दोनों बेटे जॉय और अपने डॉग एंजल के साथ खुशी-खुशी पोज देते हुए नजर आए. देवोलीना और शहनवाज ने गृह प्रवेश के लिए ट्रेडिशनल आउटफिट को चुना. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Devoleena griha

देवोलीना साड़ी में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं, जबकि शनवाज शेख कुर्ते पयजामे में स्मार्ट दिखे. दोनों ने साथ में गृह प्रवेश की रस्में निभाई. दोनों किचन में साथ में दूध उबालते हुए नजर आए. एक फोटो में भगोने से दूध बाहर निकलते दिख रहे हैं. दोनों मुस्कुरा रहे हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Add News18 as
Preferred Source on Google

devoleena

इस एल्बम में कुछ परफेक्ट फैमिली फोटोज, गृह प्रवेश समारोह और वह रस्म भी शामिल थी जिसमें चूल्हे पर दूध गिराया जाता है. अपने लंबे समय से संजोए सपने के पूरे होने पर देवोलीना ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Devoleena griha prav

देवोलीना ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “कुछ सपनों को पूरा होने में समय, हिम्मत और बहुत विश्वास लगता है. आज अपने सपनों के घर में खड़े होकर मैं हर इमोशंस को महसूस कर रही हूं. इस सफर, सीख और आशीर्वाद के लिए आभारी हूं, जिन्होंने हमें यहां तक पहुंचाया.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Devoleena griha pravesh

देवोलीना अपने इंस्टा फैंस को अपने बेटे के साथ जिंदगी की झलकियां दिखाती रहती हैं, जिसमें मां बनने की खुशियां और चुनौतियां दोनों नजर आती हैं. नवंबर में, जब उनका बेटा एक साल का हुआ, तो देवोलीना ने उसके लिए दिल से जन्मदिन की शुभकामना लिखी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Devoleena griha

देवोलीना अपने बेटे के साथ गहरे रिश्ते को शब्दों में बयां करते हुए उन्होंने लिखा, “मेरी दुनिया मेरी बाहों में पूरी तरह फिट हो जाती है. यकीन नहीं होता कि वह लगभग एक साल का हो गया है… मेरा बच्चा, मेरा पूरा दिल.” (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

Devoleena griha pravesh

देवोलीना को ‘साथ निभाना साथिया’ में गोपी बहू का किरदार निभाने पर पॉपुलैरिटी मिली थी. साल 2022 में उन्होंने अपने जिम ट्रेनर शहनवाज शेख से शादी की. मुस्लिम और सांवले लड़के से शादी करने के लिए उन्हें खूब ट्रोल किया गया था, लेकिन देवोलीना ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @devoleena)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeentertainment

देवोलीना ने नए घर में किया गृह प्रवेश, बेटा गोद में लिए पति शहनवाज ने की पूजा

[ad_2]
देवोलीना ने अपने ड्रीम होम में किया गृह प्रवेश, बेटा गोद में लिए पति शहनवाज ने साथ में की पूजा, निभाई रस्में

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाया ‘विश्व रिकॉर्ड’, लिख डाला नया इतिहास Today Sports News

विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ बनाया ‘विश्व रिकॉर्ड’, लिख डाला नया इतिहास Today Sports News

Karnal News: जिले को नशामुक्त बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू किया अभियान Latest Haryana News

Karnal News: जिले को नशामुक्त बनाने के लिए विधिक सेवा प्राधिकरण ने शुरू किया अभियान Latest Haryana News