[ad_1]
Last Updated:
Panipat Murder: हरियाणा के पानीपत में देवरानी को जेठानी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला ने अपने बेटे को उकसाया और फिर महिला की हत्या करवा दी.
पानीपत. हरियाणा के पानीपत में सनोली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव नंगला पार में शुक्रवार को एक 54 वर्षीय महिला सुखदेई की हत्या का मामला सामने आया. शुरुआती सूचना में बताया गया कि यह वारदात लूटपाट के इरादे से की गई है, लेकिन पुलिस जांच में कुछ ही समय में बड़ा खुलासा हुआ.
जांच में खुलासा हुआ कि घटना के पीछे पारिवारिक कलह का मामला था. देवरानी–जेठानी के बीच कुछ दिनों पहले कहासुनी हुई थी, जिसके चलते परिवार में रंजिश पनप गई. उसी रंजिश के चलते मृतका सुखदेई की देवरानी और परिवार की एक अन्य महिला ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया.
पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के साथ वारदात में प्रयुक्त चाकू, और मृतका के शरीर से निकाली गई गले की चेन और कान की बाली भी पुलिस ने बरामद कर ली हैं. रिपोर्ट के अनुसार, मृतका के शरीर पर कमर और आगे के हिस्से में कई जगह चाकू से वार किए गए थे. चाकू मृतका के घर से ही उठाया गया था.जांच में यह भी सामने आया कि हत्या करने वाली महिला ने यह कदम अपनी मां के कहने पर उठाया था.
एसपी भूपेंद्र सिंह का कहना है कि “कभी-कभी बच्चे या युवा आवेश में आकर, या सोशल मीडिया और टीवी सीरीज़ से प्रभावित होकर, ऐसी घटनाओं को अंजाम दे देते हैं.” उन्होंने कहा, “यह मामला पुलिस की तेजी और मेहनत का परिणाम है. लोगों के सहयोग से ही यह गुत्थी इतनी जल्दी सुलझ पाई इससे जिले में अपराध का ग्राफ भी कम हो रहा है. हम आगे भी जनता से यही अपेक्षा रखते हैं कि किसी भी संदिग्ध जानकारी की तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधों का जल्द से जल्द पर्दाफाश किया जा सके.”
आरोपी ने झूठी कहानी रची
गौरतलब है कि ताई को मारने के बाद भतीजे ने झूठी कहानी बनाई और कहा कि नकाबपोश युवकों ने घर में घुसकर ताई की हत्या की औऱ फिर उसकी बालियां लूट लीं. जब वह बचाव में आया, तो नकाबपोशों ने हमला कर दिया. हालांकि, पुलिस पूछताछ में नाबालिग भतीजे ने सारा राज उगल दिया. उसे सुधार गृह भेजा गया है.

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें
[ad_2]


