in

देर रात सरप्राइज चेकिंग पर निकले मोहाली एसएसपी: पूरे इलाके में पीसीआर गश्त के दिए निर्देश, सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मिले मौजूद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

देर रात सरप्राइज चेकिंग पर निकले मोहाली एसएसपी:  पूरे इलाके में पीसीआर गश्त के दिए निर्देश, सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मिले मौजूद – Chandigarh News Chandigarh News Updates

[ad_1]

एसएसएपी मोहाली दीपक पारीक शहर में बढ़ रहे अपराध को लेकर देर रात सरप्राइज चेकिंग पर निकले। एसएसपी ने शहर के थाने, चौकियां और पीसीआर की चेकिंग की। जिसमें देखा गया कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी को लेकर मुस्तैद हैं या नहीं।

.

इस दौरान उनके साथ अलग-अलग इलाकों में चेकिंग करने के लिए एसपी डॉक्टर ज्योति यादव (आईपीएस खरड़ एरिया), एसपी मनप्रीत सिंह (पीपीएस डेराबसी एरिया), एसपी सिटी हरबीर अटवाल (पीपीएस मोहाली एरिया एसपी) हेडक्वार्टर/ट्रैफिक हरिंदर सिंह मान (पीपीएस माजरी एरिया) भी देर रात सड़कों पर चेकिंग करते दिखाई दिए। सभी अधिकारियों ने एसएसपी के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शहर का जायजा लिया।

एसएसपी ने पुलिस कर्मियों से कहा कि शहर वासियों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस की जिम्मेदारी और ड्यूटी है। इस जिम्मेदारी में किसी ने थोड़ी भी लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान दीपक पारीक एसएचओ, चौकी इंचार्ज और मुंशी के कमरे में भी गए। जहां पुलिसकर्मियों की ड्यूटी को चेक करने के बाद उन्हें समझाया गया, सभी मुलाजिम ड्यूटी पर मुस्तैद मिले।

एसएसपी ने सभी, डीएसपी एसएचओ और चौकी इंचार्ज को अपने-अपने एरिया प्रॉपर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करने के लिए कहा। साथ ही पीसीआर को इलाके में गश्त बढ़ाने के लिए कहा गया। उन्होंने कहा पूरे इलाके में पीसीआर की गश्त होनी चाहिए। वहीं पुलिस अधिकारियों ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। वहीं ट्रैफिक पुलिस पीपीएस करनैल सिंह ने ड्यूटी पर तैनात सड़क सुरक्षा की टीम का जायजा लिया।

[ad_2]
देर रात सरप्राइज चेकिंग पर निकले मोहाली एसएसपी: पूरे इलाके में पीसीआर गश्त के दिए निर्देश, सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मिले मौजूद – Chandigarh News

VIDEO : अंबाला में ड्यूटी पर जा रहे दो भाईयों पर जानलेवा हमला Latest Haryana News

VIDEO : अंबाला में ड्यूटी पर जा रहे दो भाईयों पर जानलेवा हमला Latest Haryana News

चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची:  सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत Business News & Hub

चांदी ₹1,010 बढ़कर ₹92,810 प्रति किलो पर पहुंची: सोना ₹483 बढ़कर ₹77,175 पर पहुंचा, कैरेट के हिसाब से देखें गोल्ड की कीमत Business News & Hub