in

‘दृष्यम’ मूवी से मिलता है फरीदाबाद का तनु हत्याकांड़, आरोपी ससुर गिरफ्तार, कैसे मारकर 12 फीट गड्ढे में दफनाया था…हो गया खुलासा Haryana News & Updates

‘दृष्यम’ मूवी से मिलता है फरीदाबाद का तनु हत्याकांड़, आरोपी ससुर गिरफ्तार, कैसे मारकर 12 फीट गड्ढे में दफनाया था…हो गया खुलासा Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

Faridabad Tanu Murder Case: हरियाणा के फरीदाबाद में वधू की हत्या से जुड़ा मामला है. आरोपी परिवार ने घर के सामने गली में शव को गड्ढे में दबाया था और दो माह बाद यह पता चला. अब थाना पल्ला की टीम ने ससुर को गिरफ्ता…और पढ़ें

फरीदाबाद में बहू की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

अनिल राठी
फरीदाबाद
. हरियाणा के फरीदाबाद में बहू तनु हत्याकांड में आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि, आरोपी परिवार के और सदस्य जैसे पति फरार है. फिलहाल, इस हत्याकांड ने बॉलीवुड मूवी दृष्यम की याद दिला दी है. रोशन नगर में दिल दहला देने वाल केस में बहू की हत्या कर शव को मकान के सामने बने 12 फीट गहरे गड्ढे में दबा दिया. थाना पल्ला पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, 25 अप्रैल को रोशन नगर निवासी अरुण सिंह ने पुलिस चौकी नवीन नगर में शिकायत दी थी कि उसकी पत्नी तन्नु राजपूत 24 अप्रैल को बिना बताए घर से कहीं चली गई है. शिकायत के आधार पर थाना पल्ला में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था.

एसीपी सराय राजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को तन्नु की हत्या कर शव को जमीन में दबाने की आशंका हुई. इस पर 20 जून को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मकान के सामने बने गड्ढे (सोखते) की खुदाई करवाई गई, जहां से तन्नु का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने हत्या और सबूत नष्ट करने की धाराएं जोड़ते हुए कार्रवाई तेज कर दी.

थाना पल्ला की टीम ने आरोपी ससुर भूप सिंह (54) को गिरफ्तार कर लिया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जून 2023 में अरुण सिंह और तन्नु की शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दंपति के बीच पारिवारिक कलह बनी हुई थी.

मायके वालों ने शिकायत दर्ज करवाई थी और कहा था कि दो महीने से उनकी 28 वर्षीय तनु सिंह राजपूत लापता है.

कैसे मारा था पता चल गया

बताया जा रहा है कि 21/22 अप्रैल की रात को भूप सिंह की पत्नी एक शादी समारोह में उत्तर प्रदेश गई हुई थी, जबकि बेटा अरुण सिंह ड्यूटी पर गया था. घर पर केवल उसकी बेटी और बहू तन्नु मौजूद थीं. बेटी ग्राउंड फ्लोर पर और तन्नु पहली मंजिल पर सो रही थी. उसी रात भूप सिंह तन्नु के कमरे में गया और चुन्नी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में उसने शव को पहले से बने सोखते में डालकर मिट्टी से ढक दिया और सुबह राजमिस्त्री बुलाकर गड्ढे को पक्का करवा दिया.

एसीपी सतेंद्र कुमार गुप्ता ने ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि उससे और पूछताछ की जा सके.

authorimg

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from …और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from … और पढ़ें

homeharyana

‘दृष्यम’ मूवी से मिलता है तनु हत्याकांड़, आरोपी ससुर गिरफ्तार, ऐसे मारा था

[ad_2]

क्या हो जब हो जाए पॉलिसी होल्डर और नॉमिनी दोनों की मौत, किसे मिलेंगे बीमा के पैसे? Business News & Hub

क्या हो जब हो जाए पॉलिसी होल्डर और नॉमिनी दोनों की मौत, किसे मिलेंगे बीमा के पैसे? Business News & Hub

Polls can’t take place without govt’s support: Bangladesh election body chief Today World News

Polls can’t take place without govt’s support: Bangladesh election body chief Today World News