in

दूसरे वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स का शतक आयरलैंड पर पड़ा भारी, भारत ने 116 रनों से जीता मैच Today Sports News

दूसरे वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स का शतक आयरलैंड पर पड़ा भारी, भारत ने 116 रनों से जीता मैच Today Sports News

[ad_1]

INDW vs IREW 2nd ODI Match Highlights: भारत और आयरलैंड की महिला टीमों के बीच दूसरा वनडे राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. मुकाबले में टीम इंडिया ने 116 रनों से जीत दर्ज की. भारत को जीत दिलाने में जेमिमा रोड्रिग्स के शतक और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने अहम योगदान दिया. इसके अलावा हरलीन देओल ने भी शानदार पारी खेलते हुए 89 रन रन बनाए. शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत की महिला टीम ने वनडे में 370 रनों का अपना सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया. 

मुकाबले में मेजबान टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और 50 ओवर में 370/5 रन बोर्ड रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 91 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 102 रन बनाए. 

इसके अलावा हरलीन देओल, कप्तान स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल का बल्ला भी चला. हरलीन ने 84 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 89 रन, मंधाना ने 54 गेंदों में 10 चौके व 2 छक्कों की मदद से 73 रन और रावल ने 61 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 89 रन बोर्ड पर लगाए.  

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरिश टीम 254 रन तक पहुंच सकी

रन चेज के लिए मैदान पर उतरी आयरिश टीम 50 ओवर में 254/7 रन ही बोर्ड पर लगा सकी. टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज कूल्टर रीली ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 113 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 80 रन बनाए. हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत की लाइन पार नहीं करवा सकी. 

गौर करने वाली बात यह है कि कूल्टर रीली के अलावा आयरलैंड की कोई भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी तक नहीं पहुंच सकी, जिसके चलते आयरलैंड को मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. 

#

भारतीय गेंदबाजों का कमाल

मुकाबले में भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 10 ओवर में 37 रन खर्चे. बाकी 2 विकेट प्रिया मिश्रा ने अपने नाम किए. वहीं 1-1 सफलता तितास साधु और सयाली सतघरे को मिली. 

 

ये भी पढ़ें…

Champions Trophy 2025 Squad: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम, राशिद को छोड़ इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

[ad_2]
दूसरे वनडे में जेमिमा रोड्रिग्स का शतक आयरलैंड पर पड़ा भारी, भारत ने 116 रनों से जीता मैच

9 मई हिंसा मामला: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा – India TV Hindi Today World News

9 मई हिंसा मामला: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा – India TV Hindi Today World News

‘Madha Gaja Raja’ movie review: Vishal, Sundar C’s fun, largely engaging throwback to masala cinema of the past Latest Entertainment News

‘Madha Gaja Raja’ movie review: Vishal, Sundar C’s fun, largely engaging throwback to masala cinema of the past Latest Entertainment News