in

दूसरे टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी की टीम में वापसी: ईडन में आज प्रैक्टिस करेंगे ; कैप्टन गिल की फिटनेस पर संशय Today Sports News

दूसरे टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी की टीम में वापसी:  ईडन में आज प्रैक्टिस करेंगे ; कैप्टन गिल की फिटनेस पर संशय Today Sports News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भारतीय टेस्ट स्क्वॉड में समय से पहले वापस बुला लिया गया है। वे 18 नवंबर को ईडन गार्डन्स में टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में शामिल होंगे। दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा। रेड्डी को दो मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा बनाया गया था, लेकिन ईडन गार्डन्स में हुए पहले टेस्ट से ठीक पहले उन्हें रिलीज कर भारत-ए की साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ सीरीज के लिए भेज दिया गया था। BCCI पहले ही साफ कर चुका था कि वे दूसरे टेस्ट से स्क्वॉड में जुड़ेंगे, लेकिन अब उन्हें निर्धारित समय से पहले बुला लिया गया है।

पहले टेस्ट में भारत हारा, मैच ढाई दिन में ही खत्म पहला टेस्ट ईडन गार्डन्स में खेला गया था, जो ढाई दिन में ही खत्म हो गया। भारत को इस मैच में 30 रन से हार झेलनी पड़ी। 14 नवंबर से शुरू हुआ मुकाबला 16 नवंबर की दोपहर में ही समाप्त हो गया, जबकि इसे 18 नवंबर तक खेला जाना था। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 और दूसरी पारी में 153 रन बनाए। जवाब में भारत ने पहली पारी में 189 रन और दूसरी पारी में केवल 93 रन बनाए। रेड्‌डी ने साउथ ए के खिलाफ पहले मुकाबले में 37 रन बनाए थे राजकोट में पहले भारत-ए मैच में रेड्डी ने 37 रन बनाए और गेंदबाजी में 1/18 का स्पैल डाला। दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में मौका नहीं मिला। अब स्क्वाड में वापसी के कारण वे 19 नवंबर को होने वाला तीसरा भारत-ए मैच नहीं खेल पाएंगे।

गिल की फिटनेस पर संशय, रेड्डी हो सकते हैं महत्वपूर्ण विकल्प कप्तान शुभमन गिल की गर्दन की चोट से उबरने में देरी हो रही है और उनका दूसरे टेस्ट में खेलना अभी भी संशय में है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट को एक अतिरिक्त बल्लेबाजी कवर की जरूरत पड़ सकती है। भारत के पास देवदत्त पडिक्कल और साई सुदर्शन जैसे विकल्प मौजूद हैं, लेकिन दोनों लेफ्ट-हैंडर हैं और टीम में पहले से ही कई लेफ्ट-हैंडर बल्लेबाज मौजूद हैं। इससे मैच-अप में समस्या आ सकती है।

ऐसे में नितीश रेड्डी टीम को बेहतर संतुलन दे सकते हैं। वे नीचे के क्रम में बैटिंग करके लेफ्ट-राइट संयोजन बनाए रखने में मदद करेंगे।

गुवाहाटी में पहला टेस्ट, भारत को वापसी की उम्मीद कोलकाता टेस्ट ढाई दिनों में खत्म हो गया था और भारत को हार का सामना करना पड़ा था। अब सबकी निगाहें गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट पर होंगी, जो इस मैदान का पहला टेस्ट मैच होगा। भारतीय टीम चाहेगी कि यहां जीत दर्ज कर सीरीज 1-1 से बराबर कर ले।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत 7 जनवरी से होगी:मुंबई में लीग मैच, बड़ौदा में फाइनल खेला जा सकता है; 27 नवंबर को मेगा ऑक्शन

विमेंस प्रीमियर लीग के चौथे सीजन की शुरुआत 7 जनवरी से होगी। फाइनल 3 फरवरी को खेला जा सकता है। क्रिकबज के अनुसार, टूर्नामेंट के शुरुआती लीग मैच मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में खेले जा सकते हैं, जिसने हाल ही में विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल की मेजबानी की थी। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दूसरे टेस्ट से पहले नीतीश रेड्डी की टीम में वापसी: ईडन में आज प्रैक्टिस करेंगे ; कैप्टन गिल की फिटनेस पर संशय

ओप्पो फाइंड X9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स सीरीज आज लॉन्च होगी:  लुमोजिन इमेज इंजन के साथ 200MP कैमरा, डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर और 7500mAh बैटरी Today Tech News

ओप्पो फाइंड X9 फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स सीरीज आज लॉन्च होगी: लुमोजिन इमेज इंजन के साथ 200MP कैमरा, डायमेंसिटी 9500 प्रोसेसर और 7500mAh बैटरी Today Tech News

Kurukshetra News: बच्चों को किया संतुलित आहार के प्रति जागरूक Latest Haryana News

Kurukshetra News: बच्चों को किया संतुलित आहार के प्रति जागरूक Latest Haryana News