दूसरी वरीयता सूची से कई विद्यार्थी निराश, अब ओपन काउंसिलिंग से आस


ख़बर सुनें

माई सिटी रिपोर्टर
करनाल। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को जारी की गई दूसरी मेरिट लिस्ट से कई विद्यार्थियों को निराशा मिली है। निदेशालय ने बेहद संक्षिप्त सूची जारी की है। दूसरी कट ऑफ में महाविद्यालयों के कई कोर्स में शून्य तो कहीं महज 10 से 20 विद्यार्थियों का ही नाम आया है। कई महाविद्यालयों में तो स्थिति ऐसी है कि पूरी सूची में ही करीब डेढ़ से 200 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं, जबकि सीटें 40 प्रतिशत तक खाली हैं। अब ऐसे विद्यार्थियों को ओपन काउंसिलिंग में ही दाखिला होने की आस है।
दूसरी कट ऑफ में शामिल विद्यार्थी 23 अगस्त तक फीस जमा करवा दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। कॉलेजों में आज मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। निदेशालय ने पहली कट ऑफ 12 अगस्त को जारी की थी। जिसमें शामिल विद्यार्थियों को अपना दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए 18 अगस्त तक का समय दिया गया था। इस दौरान कई कॉलेजों में 60 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।
दूसरी कट ऑफ का कर रहे थे इंतजार
पहली कट ऑफ में नाम से वंचित रहे विद्यार्थी दूसरी कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर थे। विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि दूसरी कट ऑफ में उनका नाम आएगा। शुक्रवार को जारी दूसरी कट ऑफ ने भी विद्यार्थियों को निराश किया है। दूसरी कट ऑफ में बेहद कम विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। जिससे विद्यार्थियों के साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन भी हैरान है। वहीं जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण भी अधिकतर विद्यार्थी मेरिट सूची नहीं देख पाए।
26 अगस्त से शुरू होगी ओपन काउंसिलिंग
दोनों मेरिट लिस्ट के बाद भी दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को अब 26 अगस्त से शुरू होने वाली दूसरी कट ऑफ से आस है। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उनके पास काफी सीटें रिक्त हैं। ओपन काउंसिलिंग में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिला किया जाएगा। रोजाना नई मेरिट तैयार होगी और दाखिला प्रक्रिया चलेगी। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक कहीं पर भी पंजीकरण नहीं करवाया है या फिर किसी अन्य महाविद्यालय में पंजीकरण करवाया है और दूसरे महाविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। वह भी ओपन काउंसिलिंग में शामिल होकर दाखिला ले सकते हैं।
यह रही कटऑफ
पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज
कोर्स जनरल
बीए 84.6
बीकॉम 80.4
बीएससी मेडिकल 81
बीएससी नॉन मेडिकल 58.4
बीटीएम 65.2
बीएएमसी 72.2
बीसीए 86.6
बीएससी होम साइंस 76
बीए ऑनर्स 78.2
बीएससी आईटी 82.8
—–
राजकीय महिला महाविद्यालय रेलवे रोड
कोर्स जनरल
बीए 74.8
बीकॉम 73.2
बीबीए 54.8
बीसीए 81
बीएससी नॉन मेडिकल 65.6
बीए ऑनर्स 62.8
राजकीय महाविद्यालय निगदू
बीए 49.6
राजकीय महाविद्यालय असंध
बीए 69.8
-कट ऑफ में बेहद कम विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रम में पर्याप्त सीटें रिक्त हैं। कई कोर्स की कट ऑफ तो शून्य भी रही हैं। 26 अगस्त को शुरू होने वाली ओपन काउंसिलिंग में शामिल होकर विद्यार्थी अपना दाखिला सुनिश्चित करवा सकते हैं।
– भरत छाबड़ा, नोडल अधिकारी, राजकीय महिला महाविद्यालय रेलवे रोड एवं निगदू

माई सिटी रिपोर्टर

करनाल। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से शुक्रवार को जारी की गई दूसरी मेरिट लिस्ट से कई विद्यार्थियों को निराशा मिली है। निदेशालय ने बेहद संक्षिप्त सूची जारी की है। दूसरी कट ऑफ में महाविद्यालयों के कई कोर्स में शून्य तो कहीं महज 10 से 20 विद्यार्थियों का ही नाम आया है। कई महाविद्यालयों में तो स्थिति ऐसी है कि पूरी सूची में ही करीब डेढ़ से 200 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं, जबकि सीटें 40 प्रतिशत तक खाली हैं। अब ऐसे विद्यार्थियों को ओपन काउंसिलिंग में ही दाखिला होने की आस है।

दूसरी कट ऑफ में शामिल विद्यार्थी 23 अगस्त तक फीस जमा करवा दाखिला सुनिश्चित कर सकते हैं। कॉलेजों में आज मेरिट लिस्ट चस्पा कर दी जाएगी। निदेशालय ने पहली कट ऑफ 12 अगस्त को जारी की थी। जिसमें शामिल विद्यार्थियों को अपना दाखिला सुनिश्चित करवाने के लिए 18 अगस्त तक का समय दिया गया था। इस दौरान कई कॉलेजों में 60 प्रतिशत सीटों पर दाखिले हो चुके हैं।

दूसरी कट ऑफ का कर रहे थे इंतजार

पहली कट ऑफ में नाम से वंचित रहे विद्यार्थी दूसरी कट ऑफ का बेसब्री से इंतजार कर थे। विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि दूसरी कट ऑफ में उनका नाम आएगा। शुक्रवार को जारी दूसरी कट ऑफ ने भी विद्यार्थियों को निराश किया है। दूसरी कट ऑफ में बेहद कम विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। जिससे विद्यार्थियों के साथ ही महाविद्यालय प्रबंधन भी हैरान है। वहीं जन्माष्टमी का अवकाश होने के कारण भी अधिकतर विद्यार्थी मेरिट सूची नहीं देख पाए।

26 अगस्त से शुरू होगी ओपन काउंसिलिंग

दोनों मेरिट लिस्ट के बाद भी दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को अब 26 अगस्त से शुरू होने वाली दूसरी कट ऑफ से आस है। महाविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि उनके पास काफी सीटें रिक्त हैं। ओपन काउंसिलिंग में पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दाखिला किया जाएगा। रोजाना नई मेरिट तैयार होगी और दाखिला प्रक्रिया चलेगी। जिन विद्यार्थियों ने अभी तक कहीं पर भी पंजीकरण नहीं करवाया है या फिर किसी अन्य महाविद्यालय में पंजीकरण करवाया है और दूसरे महाविद्यालय में दाखिला लेने के इच्छुक हैं। वह भी ओपन काउंसिलिंग में शामिल होकर दाखिला ले सकते हैं।

यह रही कटऑफ

पंडित चिरंजीलाल शर्मा राजकीय पीजी कॉलेज

कोर्स जनरल

बीए 84.6

बीकॉम 80.4

बीएससी मेडिकल 81

बीएससी नॉन मेडिकल 58.4

बीटीएम 65.2

बीएएमसी 72.2

बीसीए 86.6

बीएससी होम साइंस 76

बीए ऑनर्स 78.2

बीएससी आईटी 82.8

—–

राजकीय महिला महाविद्यालय रेलवे रोड

कोर्स जनरल

बीए 74.8

बीकॉम 73.2

बीबीए 54.8

बीसीए 81

बीएससी नॉन मेडिकल 65.6

बीए ऑनर्स 62.8

राजकीय महाविद्यालय निगदू

बीए 49.6

राजकीय महाविद्यालय असंध

बीए 69.8

-कट ऑफ में बेहद कम विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। महाविद्यालय में सभी पाठ्यक्रम में पर्याप्त सीटें रिक्त हैं। कई कोर्स की कट ऑफ तो शून्य भी रही हैं। 26 अगस्त को शुरू होने वाली ओपन काउंसिलिंग में शामिल होकर विद्यार्थी अपना दाखिला सुनिश्चित करवा सकते हैं।

– भरत छाबड़ा, नोडल अधिकारी, राजकीय महिला महाविद्यालय रेलवे रोड एवं निगदू

.


What do you think?

पानीपत: अब जल्द लागू होगा याशी का सर्वे, हटेंगे 21 हजार लोगों के ऑब्जेक्शन

पानीपत: नशे में हुड़दंग करने का विरोध करने पर दंपती समेत पांच को किया घायल