in

दूसरा टी-20- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त; मिचेल हे के 41 रन, डफी को 4 विकेट Today Sports News

दूसरा टी-20- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया:  सीरीज में 2-0 की बढ़त; मिचेल हे के 41 रन, डफी को 4 विकेट Today Sports News

[ad_1]

माउंट मॉन्गनुई30 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विकेटकीपर मिचेल हे ने 19 बॉल पर 41 रन की पारी खेली।

न्यूजीलैंड ने दूसरे टी-20 में श्रीलंका को 45 रन से हरा दिया। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 5 विकेट पर 186 रन बनाए। माउंट मॉन्गनुई में प्लेयर ऑफ द मैच मिचेल हे ने 19 बॉल पर नाबाद 41 रन बनाए।

जवाब में सोमवार को श्रीलंकाई टीम 19.1 ओवर में 141 रन पर ही सिमट गई। टीम ने आखिरी 5 विकेट 6 रन पर गंवा दिए। कुसल परेरा ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। न्यूजीलैंड से जैकब डफी ने 15 रन देकर 4 विकेट लिए। टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

ओपनर टिम रॉबिनसन ने 34 बॉल पर 41 रन बनाए।

ओपनर टिम रॉबिनसन ने 34 बॉल पर 41 रन बनाए।

चैंपमैन और रॉबिनसन के बीच 69 रन की साझेदारी न्यूजीलैंड का पहला विकेट 13 रन पर गिरा। रचिन रवींद्र को हसरंगा ने 1 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद चैंपमैन और रॉबिनसन ने दूसरे विकेट के लिए 41 बॉल में 69 रन जोड़े। मार्क चैंपमैन ने 29 बॉल पर 42 और टिम रॉबिनसन ने 34 बॉल पर 41 रन की खेली।

मार्क चैंपमन ने अपनी 42 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

मार्क चैंपमन ने अपनी 42 रन की पारी में 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

मिचेल हे ने 200 की स्ट्राइक रेट से पारी खेली चौथे विकेट के बाद बल्लेबाजी करने उतरे मिचेल हे ने 215.78 के स्ट्राइक रेट से 19 बॉल पर 41 रन की पारी खेली। इनिंग में 4 चौके और 2 छक्के भी लगाए। ग्लेन फिलिप्स ने 16 बॉल पर 23 और डेरिल मिचेल ने 15 बॉल पर 18 रन बनाए।

मिचेल हे ने 41 रन की तेज पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

मिचेल हे ने 41 रन की तेज पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।

जैकब डफी ने 4 विकेट लिए 187 के टारगेट का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने आखिरी 5 विकेट 6 रन बनाने में गंवा दिए। जैकब डफी न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज थे, उन्होंने ओपनर बल्लेबाज पथुम निसांका को 37 रन पर आउट किया और कुसल परेरा को 48 रन पर आउट किया। कप्तान चरिथ असलंका ने 16 बॉल पर 20 रन बनाए।

जैकब डफी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

जैकब डफी ने 4 ओवर में 15 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया।

डफी ने 16वें ओवर में परेरा को आउट करने के लिए शानदार यॉर्कर का इस्तेमाल किया जब श्रीलंका का स्कोर 127-4 था। इसके बाद उन्होंने 18वें ओवर में तीन गेंदों के बीच में वानिंदु हसरंगा (1) और महेश तीक्षणा को (0) के स्कोर पर आउट किया। डफी के अलावा मैट हेनरी और मिचेल सेंटनर ने 2-2 विकेट लिए।

डफी ने स्पिन ऑलराउंडर हसरंगा को 1 रन पर बोल्ड कर दिया।

डफी ने स्पिन ऑलराउंडर हसरंगा को 1 रन पर बोल्ड कर दिया।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दूसरा टी-20- न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 45 रन से हराया: सीरीज में 2-0 की बढ़त; मिचेल हे के 41 रन, डफी को 4 विकेट

Three consequential foreign policy decisions of Jimmy Carter Today World News

Three consequential foreign policy decisions of Jimmy Carter Today World News

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जल्द होगा टीम का ऐलान – India TV Hindi Today Sports News

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जल्द होगा टीम का ऐलान – India TV Hindi Today Sports News