in

दूल्हन कर रही थी इंतजार, तभी पहुंच गया दूल्हा, फिर चलने लगे लात-घूंसे, थाने पहुंचा मामला तो SI बोले- फांसी पर चढ़ा… Haryana News & Updates

दूल्हन कर रही थी इंतजार, तभी पहुंच गया दूल्हा, फिर चलने लगे लात-घूंसे, थाने पहुंचा मामला तो SI बोले- फांसी पर चढ़ा… Haryana News & Updates

[ad_1]

Agency:News18India

Last Updated:

Haryana Crime News: हरियाणा के पानीपत शहर में एक शादी समारोह में नाचते हुए धक्का-मुक्की होने से विवाद गहरा गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई. जब पुलिस से शिकायत की तो एसआई ने अजीबोगरीब…और पढ़ें

पानीपत में बारातियों से मारपीट.

हाइलाइट्स

  • पानीपत में शादी समारोह में धक्का-मुक्की से विवाद हुआ.
  • पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया.
  • दोनों पक्षों ने आपसी समझौता कर लिया.

पानीपत (सुमित भारद्वाज): हरियाणा के पानीपत शहर में एक शादी समारोह में नाचते हुए धक्का-मुक्की होने से विवाद गहरा गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बारातियों की जमकर पिटाई कर दी गई. लाठी-डंडे, ईंटों से उन पर हमला किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए. मामला ज्यादा बढ़ने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और अपनी निगरानी में ही शादी संपन्न कराई. हालांकि, पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज नहीं किया. बल्कि एसआई ने दुल्हन की मां से कह दिया कि क्या उन लोगों को फांसी पर चढ़ा दूं. वहीं इस बारे में किला थाना प्रभारी SI सुरेश कुमार का कहना है कि शिकायत मिलने पर दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया था. दोनों पक्षों ने आपसी तौर पर पंचायती समझौता कर लिया है.

दरवाजे पर पहुंची बारात वैसे ही…
दुल्हन की मां ममता ने बताया कि नूरवाला से बारात आई थी. जब बारात दरवाजे पर पहुंची, तब बाराती डांस करते हुए पैसे उड़ा रहे थे. उन पैसों को मोहल्ले के लड़के लूट रहे थे. इसी दौरान एक युवक को किसी बाराती का धक्का लग गया. इससे बारातियों से उनकी कहासुनी हो गई. मौके पर घर के लोग भी मौजूद थे, इसलिए उन्होंने लड़कों से बात कर मामले को दबाने की कोशिश की.

मना करती रही भाभी, पर नहीं माना देवर, भागी-भागी पहुंची पुलिस के पास, बोली- वो मान नहीं रहा है

शांत करने के लिए की गई मन्नतें
उन्होंने आगे कहा, मैं भी मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों के पैर पकड़कर शांत होने को कहा. इसके बाद भी लड़के नहीं माने और कहने लगे कि हम बदमाशों के बुलाएंगे. उन लड़कों ने किसी को फोन किया. इसके थोड़ी देर बाद ही कुछ और लड़के बाहर से बारात में घुस आए. वे डंडे लेकर आए थे. उन्होंने आते ही बारातियों को पीटना शुरू कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने मौके से उठाकर पत्थर मारना शुरू किए. इससे कई बारातियों को चोटें आईं. बाहर से आए लोगों को बहुत समझाया था, लेकिन वे मान ही नहीं रहे थे.

एसआई ने दिया अजीबोगरीब जवाब
ममता ने कहा कि मैं उनसे कह रही थी कि मेरी बेटी के फेरे हो जाने दो. जब वे नहीं माने तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने ही आकर मामला शांत कराया और शादी संपन्न कराई. पुलिस ने शादी तो संपन्न करवा दी थी, लेकिन आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की. इसलिए लघु सचिवालय में SP के पास शिकायत लेकर पहुंचे. SI से हम शिकायत कर रहे थे तो वह कह रहे थे कि क्या अब इन्हें फांसी पर चढ़ा दूं? उन्होंने सुनवाई नहीं की, इसलिए हम SP के पास गए.

विराट कोहली के लिए लकी है प्रेमानंद महाराज? पहले भी हो चुका चमत्कार! दर्शन करने के बाद हर बार मिली सफलता

क्या बोले थाना प्रभारी?
इधर, किला थाना प्रभारी SI सुरेश कुमार ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि मामले का निपटारा करवा दिया गया है. रात को शादी संपन्न करवाई. इसके बाद लड़की वाले चाहते थे कि आरोपियों पर मामला दर्ज हो. उन्होंने इसके लिए SP दफ्तर जाकर शिकायत भी दी थी. हालांकि, बाद में उन्होंने शिकायत वापस ले ली है. पंचायती तौर पर दोनों पार्टियों के बीच सुलह हो गई है.

homeharyana

दूल्हन कर रही थी इंतजार, तभी पहुंच गया दूल्हा, फिर चलने लगे लात-घूंसे…

[ad_2]

Jind News: जगदीप सिंह लाठर बने हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी के राज्य प्रधान  haryanacircle.com

Jind News: जगदीप सिंह लाठर बने हरियाणा रोडवेज संयुक्त कर्मचारी के राज्य प्रधान haryanacircle.com

Kuldeep Yadav: I am in good rhythm now, will bowl even better when I play more Today Sports News

Kuldeep Yadav: I am in good rhythm now, will bowl even better when I play more Today Sports News