{“_id”:”690bb9f3ca3dff327f0e3a6d”,”slug”:”action-should-be-taken-against-telecom-companies-umaid-rohtak-news-c-17-roh1020-757570-2025-11-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”दूर संचार कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई हो : उमेद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, रोहतक
Updated Thu, 06 Nov 2025 02:26 AM IST
उमेद सिंह ताऊ,सामाजिक कार्यकर्ता । – फोटो : नृत्य प्रतियोगिता में अव्वल प्रतिभागियों को सम्मानित करते अतिथि। संवाद
रोहतक। सामाजिक कार्यकर्ता उमेद सिंह ताऊ ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर दूर संचार कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है। सेक्टर 4 निवासी उमेद के अनुसार जो उपभोक्ता इंटरनेट का प्रयोग नहीं करते उनके लिए केवल फोन कॉल और संदेश भेजने का प्लान होना चाहिए। उसकी अवधि एक साल की होनी चाहिए। उमेद ने दूर संचार मंत्रालय और ट्राई को पत्र लिखा था। उन्हें सिर्फ आश्वासन मिला था। उमेद के अनुसार 26 अक्तूबर को दूर संचार कंपनियों से पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं आया जिसके बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिख आग्रह किया है कि उन दूर संचार कंपनियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए जो उपभोक्ताओं से अनुचित वसूली कर रही हैं। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
दूर संचार कंपनियों के विरुद्ध कार्रवाई हो : उमेद