in

दूध में मिलाकर पी लीजिए बस एक ये चीज, घटेगा वजन, मिलेगी ग्लोइंग स्किन Health Updates

दूध में मिलाकर पी लीजिए बस एक ये चीज, घटेगा वजन, मिलेगी ग्लोइंग स्किन Health Updates

[ad_1]

Honey and Milk Benefits: दूध पीना सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. हर कोई इसका इस्तेमाल करता है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो दूध को किसी मिठास के बिना ही पीते हैं लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं तो चीनी (Milk) मिलाकर दूध पीना पसंद करते है. ऐसे लोगों के बता दें कि अगर आप चीनी की बजाय दूध में मिठास के लिए शहद (Honey) मिलाकर इस्तेमाल करें तो सेहत (Health) के लिए यह अमृत जैसा काम करेगा. यह अपने आप में संपूर्ण आहार माना जाता है. इससे स्वास्थ्य संबंधी कई समस्याएं जड़ से खत्म हो जाती हैं. आइए जानते हैं दूध में शहद मिलाकर पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं…

यह भी पढ़ें : भारत में हर घंटे सांप के काटने से जाती है 6 लोगों की जान, अब सरकार ने उठाया ये कदम

इम्यून पावर होगा स्ट्रॉंन्ग

अगर आप दूध और शहद मिलाकर पीते हैं तो इसका कॉम्बिनेशन शरीर के इम्यून पॉवर को बूस्ट कर देगा. दूध में पाया जाने वाला प्रोटीन-कैल्शियम और शहद के एंटीऑक्सीडेंट गुण आपको कई तरह की बीमारियां से तो बचाते हैं, कई रोगों को खत्म भी कर देते हैं. 

दूध-शहद मिलाएं, वजन घटाएं

मोटापा आजकल बड़ी समस्या बनती जा रही है. इसे कम करने लोग क्या-क्या जतन नहीं करते लेकिन उन्हें कोई फायदा नहीं मिलता. अगर आप हर दिन दूध में शहद मिलाकर पीते हैं तो आपकी यह समस्या चंद दिनों में दूर हो जाएगी. शहद में पाया जाना वाला एंटीऑक्सीडेंट गुण  शरीर के वजन को कंट्रोल करता है और मोटापा दूर.

तनाव में दूध-शहद का कॉम्बिनेशन फायदेमंद

आजकल की लाइफस्टाइल से कई तरह के तनाव होने लगे हैं. अगर आप तनाव के घेरे में हैं तो आपके लिए दूध और शहद रामबाण हो सकता है. इन दोनों को एक साथ मिलाकर पीने से तनाव कंट्रोल होता है और दिमाग शांत रहता है. रिसर्च के मुताबिक दूध हड्डियों को मजबूत करता है और शहद नसों के लिए फायदेमंद. इन दोनों का कॉम्बिनेशन आपके तनाव को दूर भगाता है.

यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक

सांस की समस्या से छुटकारा

अगर आपको सांस की कोई भी समस्या है तो आपके लिए दूध और शहद का मिश्रण फायदेमंद साबित हो सकता है. इसे पीने से सांस संबंधी किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होती. हेल्थ एक्सपर्ट भी सलाह देते हैं कि अगर सांस की समस्या है तो दवा के साथ दूध-शहद मिलाकर पिएं. 

चेहरे पर आएगा निखार

अगर आपका चेहरा डल है, उसकी चमक खो रही है तो आप दूध में शहद मिलाकर पी सकते हैं. इससे आपके चेहरे पर निखार आएगा और नेचुरल ग्लो मिलेगी. इससे आपको कॉस्मेटिक के इस्तेमाल की जरूरत भी नहीं होगी.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 

ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
दूध में मिलाकर पी लीजिए बस एक ये चीज, घटेगा वजन, मिलेगी ग्लोइंग स्किन

आंदोलन में घायल हुआ ये किसान, 4 दिन ICU में रहा; फिरसे लौटा शंभू बॉर्डर, जानें Haryana News & Updates

आंदोलन में घायल हुआ ये किसान, 4 दिन ICU में रहा; फिरसे लौटा शंभू बॉर्डर, जानें Haryana News & Updates

हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में 143 पर सिमटा:  हेनरी ने 4 विकेट झटके, सैंटनर-ओरूर्क को 3-3 विकेट; दूसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 136/3 Today Sports News

हैमिल्टन टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी में 143 पर सिमटा: हेनरी ने 4 विकेट झटके, सैंटनर-ओरूर्क को 3-3 विकेट; दूसरे दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 136/3 Today Sports News